हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

क्राइम ब्रांच ने 5 लाख के इनामी बदमाश को सोलन से दबोचा, लड़कियों के यौन शोषण का है आरोप - क्राइम ब्रांच

5 लाख रुपये के इनामी बदमाश धवल त्रिवेदी को अंतरराज्यीय सेल क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार किया है. क्राइम ब्रांच की डीसीपी ने बताया कि आरोपी धवल त्रिवेदी को नाबालिग लड़कियों के यौन शोषण की आदत है. मुंबई सीबीआई द्वारा उस पर 5 लाख का इनाम घोषित किया गया था.

crime branch
5 लाख का इनामी बदमाश से गिरफ्तार.

By

Published : Sep 13, 2020, 10:44 PM IST

नई दिल्ली/सोलन:अंतरराज्यीय सेल क्राइम ब्रांच की टीम ने 5 लाख रुपये के इनामी बदमाश धवल त्रिवेदी को हिमाचल के सोलन जिले से गिरफ्तार किया है. मुंबई सीबीआई द्वारा धवल की गिरफ्तारी पर 5 लाख का इनाम घोषित था. उस पर आरोप है कि उसने ट्यूशन के दौरान कई नाबालिग लड़कियों का यौन शोषण किया है.

हो चुकी है उम्र कैद की सजा

क्राइम ब्रांच की डीसीपी ने बताया कि आरोपी धवल त्रिवेदी को नाबालिग लड़कियों के यौन शोषण की आदत है. मुंबई सीबीआई द्वारा उस पर 5 लाख का इनाम घोषित किया गया था. आरोप है कि उसने 16 साल की दो लड़कियों को अगवा कर कई दिनों तक उनका यौन शोषण किया था. पूरे मामले में राजकोट की एक अदालत ने उसे उम्र कैद की सजा सुनाई थी. इन दोनों लड़कियों को उनके होस्टल से अगवा किया गया था. रेप की इस घटना के 2 साल बाद धवल त्रिवेदी को जुलाई 2014 में गिरफ्तार किया गया था. उस वक्त सीआईडी ने जो चार्जशीट फाइल की थी उससे पता चला था कि वह एक सीरियल ऑफेंडर है. फिर उसके बाद यह खुलासा हुआ था कि धवल त्रिवेदी में दो लव मैरिज की है और दोनों शादियां आगे जाकर टूट गए. अब तक उसने 8 से ज्यादा लड़कियों के यौन शोषण किए हैं.

वीडियो.
पैरोल पर बाहर आकर हुआ फरार2 लड़कियों के साथ यौन शोषण के मामले में जब धवल त्रिवेदी को उम्र कैद की सजा सुनाई गई. उसके बाद वह पैरोल पर बाहर आया और अचानक गायब हो गया. साल 2018 में उसने एक और लड़की को अपने प्रेम जाल में फंसाया और घर से लेकर भाग गया. वह लड़की करीब डेढ़ साल बाद वापस अपने घर लौटी. लड़की आरोपी के पास ट्यूशन पढ़ने आती थी और वही से धवल उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था.

किताब लिखने की है चाहत

क्राइम ब्रांच से जुड़े अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान धवल त्रिवेदी ने बताया कि वह अपने जीवन पर एक किताब लिखना चाहता है. जिसका शीर्षक होगा 10 परफेक्ट वूमेन इन माय लाइफ. अधिकारियों का कहना है कि सभी मामले को लेकर धवल से पूछताछ की जा रही है और यह जानने की कोशिश की जा रही है की आखिर कितने और मामलों को उसके द्वारा अंजाम दिया गया है.

ये भी पढ़ें: दफ्तरों के चक्कर लगाकर चप्पल घिस गई, पर बुजुर्ग दंपति को नहीं मिला 'घर'

ABOUT THE AUTHOR

...view details