सोलन:हिमाचल प्रदेश में बीते दिनों हुई बारिश के कारण करोड़ों का नुकसान देखने को मिला है, लेकिन अभी भी नुकसान के मामले अलग-अलग जगहों पर सामने आ रहे हैं. ताजा मामला सोलन के दोहरी दवाल के पास की है. जहां ओट भवन में जमीन धंसने के कारण घर में बड़ी-बड़ी दरारें आ गई हैं. जिसके कारण यह घर अब रहने लायक नहीं रहे हैं. वहीं, जिला प्रशासन ने घर को असुरक्षित घोषित कर दिया है. बता दें, जमीन धंसने का सबसे बड़ा कारण फोरलेन निर्माण के चलते हुई कटिंग को माना जा रहा है.
'निर्माता कंपनी के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई':मकान मालिक ने घर को खाली कर दिया है और किराए पर मकान लेने को मजबूर हो चुके हैं. मकान को गिरने से बचाने के लिए बल्लियों लगा कर रोकने का प्रयास भी किया, लेकिन कामयाब नहीं हो पाए. मकान मालिक ने प्रशासन से मांग की है कि वह फोरलेन निर्माता कंपनी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. घर के मालिक ने कहा कि फोरलेन निर्माता कंपनी ने गलत ढंग से पहाड़ों की कटिंग की है. जिसकी वजह से उनके मकान की नींव हिल गई है और जमीन बैठने लगी है जिस कारण उन्हें अपना मकान छोड़कर अब किराए पर मकान लेना पड़ा है.