हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Solan News: सोलन के दोहरी दीवाल में जमीन धंसने से घर में आई दरारें, प्रशासन ने खाली कराया घर

सोलन के दोहरी दवाल में जमीन धंसने के कारण एक घर में दरारें आ गई हैं. जिसके बाद घर के मालिक को घर खाली करना पड़ा. वहीं, मकान मालिक का आरोप है कि फोरलेन निर्माता कंपनी ने गलत ढंग से पहाड़ों की कटिंग की है. जिसकी वजह से उनके घरों में दरारें पड़ रही हैं. उन्होंने प्रशासन से फोरलेन निर्माता कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. पढ़ें पूरी खबर...

Cracks in houses due to land sinking in solan
सोलन के दोहरी दीवाल में जमीन धंसने से घर में आई दरारें

By

Published : Jul 24, 2023, 8:38 PM IST

सोलन के दोहरी दीवाल में जमीन धंसने से घर में आई दरारें

सोलन:हिमाचल प्रदेश में बीते दिनों हुई बारिश के कारण करोड़ों का नुकसान देखने को मिला है, लेकिन अभी भी नुकसान के मामले अलग-अलग जगहों पर सामने आ रहे हैं. ताजा मामला सोलन के दोहरी दवाल के पास की है. जहां ओट भवन में जमीन धंसने के कारण घर में बड़ी-बड़ी दरारें आ गई हैं. जिसके कारण यह घर अब रहने लायक नहीं रहे हैं. वहीं, जिला प्रशासन ने घर को असुरक्षित घोषित कर दिया है. बता दें, जमीन धंसने का सबसे बड़ा कारण फोरलेन निर्माण के चलते हुई कटिंग को माना जा रहा है.

'निर्माता कंपनी के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई':मकान मालिक ने घर को खाली कर दिया है और किराए पर मकान लेने को मजबूर हो चुके हैं. मकान को गिरने से बचाने के लिए बल्लियों लगा कर रोकने का प्रयास भी किया, लेकिन कामयाब नहीं हो पाए. मकान मालिक ने प्रशासन से मांग की है कि वह फोरलेन निर्माता कंपनी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. घर के मालिक ने कहा कि फोरलेन निर्माता कंपनी ने गलत ढंग से पहाड़ों की कटिंग की है. जिसकी वजह से उनके मकान की नींव हिल गई है और जमीन बैठने लगी है जिस कारण उन्हें अपना मकान छोड़कर अब किराए पर मकान लेना पड़ा है.

'हम लोग चाहते हैं कि निर्माता कंपनी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए, ताकि वह भविष्य में किसी और को नुकसान नहीं पहुंचा सके. फोरलेन निर्माता कंपनी मनमानी कर रही है और आम आदमी की उनके आगे कोई भी सुनवाई नहीं है. इसलिए निर्माता कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए.' :-मकान मालिक

मकान मालिक ने कहा कि इस घर को बनाने के लिए पिता ने पेंशन का सारा पैसा खर्च कर दिया, लेकिन यह घर गिरने से वह अचानक सड़क पर आ गए है. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी 2016 में भी उनके मकान को भारी नुकसान पहुंचा था. उसके बाद कंपनी द्वारा रिटेनिंग वॉल लगाई गई थी लेकिन उसके बाद कंपनी ने कोई सुध नहीं ली. अब यह रिटेनिंग वॉल भी गिर रही है और जमीन भी लगातार बैठ रही है. जिसकी जिम्मेदार पूर्ण रूप से निर्माता कंपनी है.

ये भी पढ़ें:Solan: धर्मपुर-सुबाथू सड़क पर नयानगर में पहाड़ी से घर पर गिरे बड़े-बड़े पत्थर, टूटे दो लेंटर, एक युवक भी घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details