सोलन: जिला सोलन की आईटीआई सोलन में 31वीं राज्यस्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता का शुभारंभ 27 मई को सीपीएस संजय अवस्थी ने आईटीआई सोलन में किया. इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आईटीआई सोलन की छात्राओं ने प्रस्तुत किए. प्रदेशभर के सभी जिलों की ITI की छात्राओं ने राज्यस्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लिया.
इस दौरान संजय अवस्थी ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार शिक्षा के स्तर को और ऊंचा उठाने के लिए लगातार प्रयासरत है. इसी को लेकर तकनीकी शिक्षा को भी हिमाचल प्रदेश में बढ़ावा दिया जा रहा है. संजय अवस्थी ने कहा कि प्रदेश सरकार औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के माध्यम से ऐसे पाठ्यक्रम शुरू करने जा रही है, जो युवाओं को आवश्यक कौशल प्रदान कर भविष्य की चुनौतियों से निपटने में सक्षम बनाएंगे. वहीं, संजय अवस्थी ने एनपीए के मामले को लेकर कहा कि ये मामला विचाराधीन है और इसपर जल्द ही बातचीत करके इसे सुलझाया जाएगा.