हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

CPS संजय अवस्थी ने अर्की विधानसभा क्षेत्र के मलावन में नव निर्मित सराय भवन का किया उद्घाटन - मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी

मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी ने आज ग्राम पंचायत संघोई के ग्राम मलावन में सराय भवन का उद्घाटन और समिति भवन का शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हिमाचल का विकास कराने में प्रतिबद्ध है.

मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी.
मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी.

By

Published : Mar 12, 2023, 5:21 PM IST

सोलन/अर्की:मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी ने विधानसभा क्षेत्र अर्की की ग्राम पंचायत संघोई के ग्राम मलावन (बणी) में 1 लाथ 50 हजार लाख से निर्मित सराय भवन का उद्घाटन और समिति भवन का शिलान्यास किया. इस दौरान मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी ने ग्राम मलावन में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने और मूलभूत सुविधाओं के ढांचे को सुदृढ़ करने के लिए प्रयासरत है.

उन्होंने कहा की प्रदेश सरकार द्वारा सरकार की 10 गारंटियो को जल्द ही पूरा किया जाएगा. संजय अवस्थी ने प्रदेश में पुरानी पेंशन लागू करने पर मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू का धन्यवाद किया और प्रदेश के कर्मचारियों को पुरानी पेंशन लागू होने की बधाई दी. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में शिक्षा क्षेत्र को सुदृढ़ करने के दृष्टिगत विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में डे बोर्डिंग स्कूल खोलने का निर्णय लिया गया.

इस निर्णय के तहत अर्की विधानसभा क्षेत्र में भी डे बोर्डिंग स्कूल खोलने के लिए भूमि का चयन कर लिया गया है. इस स्कूल में ग्रामीण बच्चों को गुणात्मक शिक्षा का लाभ मिलेगा. इसी वित्तीय वर्ष में विधायक निधि से मांगू और संघोई पंचायत के लिए एक नई पेयजल योजना का प्रावधान किया जायेगा. जिसका लाभ आने वाले समय में स्थानीय ग्रामीणों को मिलेगा. इस अवसर पर उन्होंने, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता को थावड़ से पंप हाउस के लिए सड़क के लिए प्रारूप तैयार करने के निर्देश भी दिए.

इस अवसर पर मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी ने मलावन से थां सड़क निर्माण के लिए 1 लाख रुपए देने की घोषणा भी की . उन्होंने मलावन से बांजन सड़क वाया संघोई के लिए बजट प्रावधान का आश्वासन भी दिया. मुख्य संसदीय सचिव ने जन कल्याण समिति मलावन को 11 हजार रुपए देने की घोषणा भी की.

ये भी पढ़ें:शिमला में सुषमा स्वराज सम्मान समारोह का आयोजन, भाजपा ने 51 महिलाओं को किया सम्मनित

ABOUT THE AUTHOR

...view details