सोलन/अर्की:मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी ने विधानसभा क्षेत्र अर्की की ग्राम पंचायत संघोई के ग्राम मलावन (बणी) में 1 लाथ 50 हजार लाख से निर्मित सराय भवन का उद्घाटन और समिति भवन का शिलान्यास किया. इस दौरान मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी ने ग्राम मलावन में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने और मूलभूत सुविधाओं के ढांचे को सुदृढ़ करने के लिए प्रयासरत है.
उन्होंने कहा की प्रदेश सरकार द्वारा सरकार की 10 गारंटियो को जल्द ही पूरा किया जाएगा. संजय अवस्थी ने प्रदेश में पुरानी पेंशन लागू करने पर मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू का धन्यवाद किया और प्रदेश के कर्मचारियों को पुरानी पेंशन लागू होने की बधाई दी. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में शिक्षा क्षेत्र को सुदृढ़ करने के दृष्टिगत विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में डे बोर्डिंग स्कूल खोलने का निर्णय लिया गया.