सोलन: हिमाचल प्रदेश में इस बरसात भारी बारिश के चलते हजारों करोड़ों रुपयों का नुकसान हुआ है. प्रदेश में सड़कों से लेकर आधारभूत ढांचे तक सब क्षतिग्रस्त हुए हैं. जिला सोलन के औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में भी करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है. भारी बरसात के कारण सड़कों और लोगों के घरों को खासा नुकसान पहुंचा है. लोगों को अपने घर गांव, अपने आशियाने छोड़कर कहीं और बसना पड़ रहा है. सीपीएस राम कुमार चौधरी ने बताया कि बीबीएन में भारी बारिश के कारण लगभग 400 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है.
बीबीएन में सड़कों की दुर्दशा:सीपीएस राम कुमार चौधरी ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन इंडस्ट्रियल हब के लिए जाना जाता है, लेकिन यहां पर सड़कों की हालत बेहद दयनीय है. इसलिए इंडस्ट्रियल हब को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द यहां पर पुलों और सड़कों को बेहतरीन तरीके से बनाया जाए, इसके लिए एनएचएआई के अधिकारियों को भी जरूरी दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार प्रभावितों को राहत पहुंचाने का कार्य कर रही है.