सोलन:हिमाचल प्रदेश में काफी लंबे समय बाद मंगलवार को कोरोना संक्रमण के मामले की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है. दरअसल, सोलन जिले में कोरोना का एक नया केस सामने आया हैं. इससे पहले जनवरी और फरवरी माह में एक दो मामले सामने आए थे. जिसके बाद वे रिकवर हो गए थे, लेकिन अब एक बार फिर कोविड की रिपोर्ट सोलन में पॉजिटिव आई है. बता दें कि क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में इलाज करवाने के लिए आए एक व्यक्ति की रिपोर्ट सिंप्टोमेटिक थी, ऐसे में व्यक्ति का कोविड सैंपल लिया गया. जिसके बाद रिपोर्ट पॉजीटिव आई है, फिलहाल व्यक्ति को आइसोलेट किया गया है.
'व्यक्ति को किया गया आइसोलेटेड':जिला स्वास्थ्य अधिकारी सोलन डॉ. अमित रंजन ने बताया कि जिला में एक कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया है, जिसे विभाग द्वारा आइसोलेटेड कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि यह व्यक्ति इलाज करवाने के लिए क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में आया था जो कि लक्षणात्मक था. जिसका कोविड सैंपल लिया गया और वह पॉजिटिव आया है. फिलहाल सावधानी बरतते हुए व्यक्ति को आइसोलेट किया गया है. वहीं, विभाग द्वारा व्यक्ति की डेली रिपोर्ट भी ली जा रही है.