सोलन: जिला में नगर परिषद सोलन के मनोनीत पार्षदों ने रविवार को प्रेस वार्ता करके चेयरमैन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. मनोनीत पार्षद नरेश गांधी और भरत साहनी ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता कर नगर परिषद चेयरमेन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि नगर परिषद के चेयरमैन भाजपा के होते हुए भी कांग्रेस पार्टी के लोगों के काम करवा रहे हैं.
विकास कार्यों के नहीं लग रहे टेंडर
मनोनीत पार्षदों ने कहा कि सरकार द्वारा चार मनोनित पार्षद नगर परिषद को दिए गए हैं. जिनका दायित्व अपने वार्ड सहित शहर की जनता के प्रति उतना ही है, जितना जीत कर आए हुए पार्षदों का है, लेकिन चेयरमैन इनके वार्डों के विकास कार्यों के लिए टेंडर ही नहीं लगा रहे हैं. जबकि हाल ही में 4 टेंडर ऑफ लाइन लगाए गए हैं. इन पार्षदों ने कहा कि शहरवासियों को 3 से 4 दिन बाद पीने का पानी मिल रहा है, जबकि शहर के एक बिल्डर के लिए खास तौर पर पानी की लाइन दी गई है.