हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सोलन में 11 जनवरी को होगा कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन, 29 स्थानों का चयन - corona vaccine in solan

कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारियों के लिए देशभर में ड्राई रन किए जा रहे हैं. ड्राई रन के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग अपनी तैयारियों का भी आंकलन करेगा. सोलन जिला में कोविड वैक्सीनेशन के लिए ड्राई रन 11 जनवरी को होना है.

corona-vaccine-dry-run-in-solan
सोलन में 11 जनवरी को होगा कोरोना वैक्सीन का ड्राय रन

By

Published : Jan 4, 2021, 9:55 PM IST

सोलनःप्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन के लिए ड्राई रन का दूसरा चरण 11 जनवरी को है. ड्राई रन के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग अपनी तैयारियों का भी आंकलन करेगा. साथ ही ट्रायल में शामिल लोगों की स्थिति पर भी नजर जाएगी.

बता दें कि सोलन जिला में भी कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन किया जाना है. जिला स्वास्थ्य विभाग इन दिनों ड्राई रन की तैयारियों में जुटा है. इसके लिए टास्क फोर्स बनाई जा रही है, ताकि वैक्सीनेशन ट्रायल के लिए हर तैयारी की जा सकें.

11 जनवरी को ड्राय रन

सोलन जिला में कोविड वैक्सीन के लिए ड्राई रन 11 जनवरी को होना है. यह ड्राई रन सोलन जिला के पांच ब्लॉकों में होगा. इसके लिए चयनित स्थानों को लेकर खण्ड चिकित्सा अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक मंगलवार को होनी है.

ड्राई रन के लिए 29 जगह चयनित

ड्राई रन के लिए 29 जगहों का चयन किया गया है. स्वास्थ्य विभाग 11 जनवरी को होने वाले ड्राई रन की तैयारियों में जुटा है. जिला के पांचों ब्लॉकों में ड्राई रन के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग ने निर्देश जारी कर दिए हैं. मंगलवार को होने वाली महत्वपूर्ण बैठक मेंल अगला निर्णय लिए जाएंगा. दो वैक्सीन को आपात प्रयोग को मंजूरी

साल 2021 के पहले ही दिन से कोरोना वैक्सीन को लेकर एक नई आस जगी थी. अब दो वैक्सीन के आपात प्रयोग को मंजूरी भी मिली है. हिमाचल प्रदेश में वैक्सीन को लेकर ड्राई रन चल रहा है. ताकि स्थिति का पहले ही पता लगाया जा सके.

ये भी पढ़ेंः कवि अवतार एनगिल के अकादमी सम्मान लौटाने पर बोले सीएम, कहा: अभी नहीं है जानकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details