सोलनःप्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन के लिए ड्राई रन का दूसरा चरण 11 जनवरी को है. ड्राई रन के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग अपनी तैयारियों का भी आंकलन करेगा. साथ ही ट्रायल में शामिल लोगों की स्थिति पर भी नजर जाएगी.
बता दें कि सोलन जिला में भी कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन किया जाना है. जिला स्वास्थ्य विभाग इन दिनों ड्राई रन की तैयारियों में जुटा है. इसके लिए टास्क फोर्स बनाई जा रही है, ताकि वैक्सीनेशन ट्रायल के लिए हर तैयारी की जा सकें.
11 जनवरी को ड्राय रन
सोलन जिला में कोविड वैक्सीन के लिए ड्राई रन 11 जनवरी को होना है. यह ड्राई रन सोलन जिला के पांच ब्लॉकों में होगा. इसके लिए चयनित स्थानों को लेकर खण्ड चिकित्सा अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक मंगलवार को होनी है.