सोलन:देश में H3N2 वायरस की दस्तक के बीच हिमाचल में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण मामले बढ़ना शुरू हो गए हैं. प्रदेश में कोरोना तेजी से फैल रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि रोजाना 50 से 100 नए मामले सामने आ रहे हैं. मंगलवार को हिमाचल में 140 नए मामले सामने आए हैं. जिसमें सबसे ज्यादा 47 मामले मंडी से सामने आए हैं. वहीं, बिलासपुर में 9, चंबा में 3, कांगड़ा में 38, किन्नौर में 2 ,कुल्लू में 7, लाहौल स्पीति में 2, शिमला में 13, सिरमौर में 4, सोलन में 14 और ऊना में कोरोना संक्रमण का एक मामला सामने आया है. जबकि किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण से 4194 लोगों की मौत हो चुकी है. हिमाचल में अब तक 3 लाख 13 हजार 15 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 3 लाख 08 हजार 632 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. अभी प्रदेश में 574 एक्टिव केस हैं.
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन (Health Bulletin) के मुताबिक हिमाचल में अब तक कुल 50,95,000 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 47,81,985 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. वहीं, प्रदेश में फिर बढ़ रहे मामलों के लेकर स्वास्थ्य विभाग ने भी एडवाइजरी जारी की है. वहीं, सैंपलिंग बढ़ाने के निर्देश भी दिए गए हैं.
कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग कर रहा विभाग:बता दें कि बदलते मौसम के साथ लगातार खांसी, जुखाम और बुखार के मामले जिले के सभी अस्पतालों से सामने आ रहे हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग सोलन भी इसको लेकर पूरी तरह से अलर्ट हो गया है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में कोरोना सैंपलिंग बढ़ाने के आदेश जारी किए गए हैं. वहीं, दूसरी तरफ लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को लेकर जिले के अस्पतालों में स्वास्थ्य विभाग लोगों से सावधानी बरतने की अपील कर रहा है.