सोलनः कोरोना वायरस का का खौफ लगातार देश और प्रदेश में बढ़ता जा रहा है. जिसे देखते हुए प्रदेश सकार भी एहतियात बरतते हुए कई अहम कदम उठा रही है. वहीं, कोरोना वायरस के संदिग्ध मामले लगातार सामने आ रहे हैं, ताजा मामला जिला सोलन के अर्की तहसील का है. जहां 72 वर्षीय महिला वृद्धा को तेज बुखार और खांसी जुकाम होने पर आइसोलेट किया गया.
जानकारी के अनुसार वृद्धा पिछले कई दिनों से पीजीआई चंडीगढ़ में अपने इलाज के तौर पर एडमिट थी, लेकिन डॉक्टरों की सलाह के अनुसार उसे घर भेज दिया.
वहीं, वृद्धा का बेटा जर्मनी से लौटा है. मां के बीमार होने पर बेटा जर्मनी से पीजीआई चंडीगढ़ लौटा था, जिसके बाद वो घर आया, लेकिन यहां आने पर पूछताछ के बाद पता लगा कि युवक जर्मनी से लौटा है. उस युवक का भी घर में क्वारंटाइन किया जा रहा है. वहीं, महिला को अर्की अस्पताल में आइसोलेटेड किया जा रहा है, वृद्धा की सैंपल आईजीएमसी शिमला भेजे जाएंगे.