सोलन: अप्रेल माह में कोरोना मुक्त होने के बाद अब बीबीएन समेत सोलन जिले में एक्टिव मामलों की संख्या 18 पहुंच गई है. बीती शाम राम शहर में पश्चिम बंगाल से आए 6 लोगों के सैंपल दुबारा जांच के लिए भेजे गए थे, जिनमें से दो लोगों की रिपोर्ट अब नेगेटिव आई है. इसके चलते स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है.
क्या कहते हैं जिला स्वास्थ्य अधिकारी
जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एन के गुप्ता ने बताया कि अभी तक जिला सोलन में 32 मामले सामने आ चुके है,जिनमे से अब जिला में एक्टिव मामले 18 है. उन्होंने बताया कि जिला में बीती शाम रामशहर क्वारंटाइन सेंटर में पश्चिम बंगाल से लौटे 6 लोग पॉजिटिव पाए गए थे. उनके दुबारा सैंपल लिए गए थे,जिसमें से अब 2 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है. उन्होंने बताया कि रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने भले ही राहत की सांस ली है, लेकिन विभाग अभी भी अलर्ट है और कोरोना पॉजिटिव लोगों के संपर्क में आए लोगों की पहचान कर उन्हें होम क्वारंटाइन कर रहा है. उन्होंने बताया कि इससे पहले 3 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है और अभी सभी 5 लोगों को कोविड केयर सेंटर में रखा जाएगा.