हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

COVID:19: राहत की खबर, सोलन से भेजे गए 65 सैंपल की रिपोर्ट आई नेगेटिव - सोलन समाचार

सोलन से कोरोना जांच के लिए भेजे गए सभी 65 सैपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है. इन सैंपलों में पंजाब में कोरोना पॉजिटिव युवती के संपर्क में आए सभी 19 लोगों के सैंपल भी शामिल हैं.

corona report of 65 samples
65 सैंपलों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव.

By

Published : May 7, 2020, 11:10 AM IST

सोलन: जिला से कोरोना जांच के लिए भेजे सभी 65 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. भेजे गए सैंपलों में पंजाब की कोरोना पॉजिटिव युवती के संपर्क में आए लोगों के सैंपल भी शामिल हैं. जांच रिपोर्ट आने से जिला स्वास्थ्य विभाग सहित संबंधित लोगों ने राहत की सांस ली है.

सोलन से भेजे गए सभी सैंपल बीबीएन के हैं. इसमें 19 सैंपल बद्दी लेबर हॉस्टल से लिए गए थे. ये सभी सैंपल उन लोगों के थे जो पंजाब में कोरोना पॉजिटिव आई युवती के सीधे संपर्क में आए थे. इसके अलावा नालागढ़ से 11, बद्दी से 26, काठा से 09 और झाड़माजरी से 19 सैंपल कसौली भेजे गए थे.

जिला सिरमौर के काठा अस्पताल में भर्ती कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति की पहली रिपोर्ट भी निगेटिव आई है. इसमें अब दोबारा से व्यक्ति के सैंपल स्वास्थ्य विभाग से जांच के लिए भेजे जाएंगे. बुधवार को भी सोलन से 120 सैंपल जांच के लिए कसौली भेजे गए हैं. इनकी रिपोर्ट वीरवार शाम तक स्वास्थ्य विभाग को मिलने की उम्मीद है.

जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनके गुप्ता ने कोरोना जांच के लिए भेजे गए सभी सैंपलों के नेगेटिव आने की पुष्टि है. उन्होंने कहा कि जिले से भेजे सभी सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. बुधवार को भी जिला से 120 और सैंपल जांच के लिए कसौली भेजे गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details