हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

CRI कसौली भेजे गए 18 लोगों की रिपोर्ट आई नेगेटिव, IGMC भेजे गए 20 सैंपल का इंतजार - CRI Kasauli news

केंद्रीय अनुसंधान संस्थान कसौली भेजे गए 18 रक्त नमूनों की कोरोना वायरस के संबंध में रिपोर्ट नेगेटिव आई है. यह जानकारी शुक्रवार को जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एन.के. गुप्ता ने दी.

himachal corona update
हिमाचल कोरोना अपडेट

By

Published : Apr 10, 2020, 8:05 PM IST

सोलन: जिला सोलन से गत दिवस कोरोना वायरस संक्रमण की जांच के लिए एकत्रित 38 में से 18 रक्त नमूने केंद्रीय अनुसंधान संस्थान कसौली और 20 रक्त नमूने इंदिरा गांधी चिकित्सा महाविद्यालय शिमला भेजे गए थे.

इनमें से केंद्रीय अनुसंधान संस्थान कसौली भेजे गए 18 रक्त नमूनों की कोरोना वायरस के संबंध में रिपोर्ट नेगेटिव आई है. यह जानकारी शुक्रवार को जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनके गुप्ता ने दी.

डॉ. एनके गुप्ता ने कहा कि इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान चिकित्सालय शिमला भेजे गए 20 रक्त नमूनों की रिपोर्ट अभी नहीं आई है.

डॉ. एनके गुप्ता ने कहा कि इन 38 रक्त नमूनों में से 08 ब्रुकलिन अस्पताल बद्दी और 20 बद्दी स्टेडियम में क्वारंटाइन किए गए लोगों में से एकत्र किए गए थे.

उन्होंने कहा कि केंद्रीय अनुसंधान संस्थान कसौली से प्राप्त रिपोर्ट उन 18 व्यक्तियों की है जो तबलीगी जमात के कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में थे.

जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन के दिशा-निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग नियमित रूप से कोरोना वायरस की जांच एवं पुष्टि की दिशा में अग्रसर है. उन्होंने कहा कि सोलन जिला में वर्तमान में 2,293 व्यक्ति होम क्वारंटाइन में हैं. 408 व्यक्ति संस्थागत क्वारंटाइन में हैं. विदेश से आए 68 व्यक्ति ऐसे हैं जिन्होंने 28 दिन निगरानी की अवधि पूरी कर ली है.

ये भी पढ़ें:सोलन में एक और कोरोना संदिग्ध, 5 अप्रैल को दिल्ली से लौटा है व्यक्ति

ABOUT THE AUTHOR

...view details