हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सोलन अस्पताल में उड़ रही कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां, नहीं हो रहा नियमों का पालन - Corona in solan

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच स्वास्थ्य विभाग यह दावा कर रहा है कि अस्पताल में कोरोना वायरस से बचाव को लेकर पूरी सावधानी बरती जा रही है, लेकिन जब ईटीवी भारत की टीम मौके पर पहुंची तो जमीनी हकीकत दावों से दूर ही नजर आई.

no Corona protocol is being followed in Solan hospital
सोलन अस्पताल में उड़ रही कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां

By

Published : Apr 20, 2021, 3:31 PM IST

सोलनःहिमाचल प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. जिला सोलन में भी रोजाना कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. सोलन में पिछले 20 दिनों में कोरोना के करीब 2 हजार 500 मामले आ चुके हैं. यह स्वास्थ्य विभाग के लिए भी चिंता का विषय बन चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग यह दावा कर रहा है कि अस्पताल में कोरोना वायरस से बचाव को लेकर पूरी सावधानी बरती जा रही है, लेकिन जब ईटीवी भारत की टीम मौके पर पहुंची तो जमीनी हकीकत दावों से दूर ही नजर आई.

अस्पताल में नजर आ रही लापरवाही

ग्राउंड जीरो पर स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही सरेआम देखने को मिल रही है. कुछ लोगों के मास्क खानापूर्ति के लिए मुंह पर ही लटके नजर आए. अस्पताल में सोशल डिस्टेंसिंग कम ही देखने को मिली. पर्ची काउंटर पर लोगों की भीड़ देखने को मिली. लोग कोरोना से बचाव के नियम का पालन करते नजर नहीं आए. इस बारे में अस्पताल के एमएस श्याम लाल वर्मा से पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि इस विषय को लेकर उन्होंने निर्देश दिए हैं कि अगर किसी को खांसी जुकाम जैसे लक्षण पाए जाते हैं तो उसे पहले ही टेस्ट करवाने के लिए कहा जाए ताकि वह अस्पताल में न घूमे.

वीडियो.

एमएस श्याम लाल वर्मा ने कहा कि सभी कर्मियों को भी कोरोना से बचाव के नियम का पालन करवाने के लिए कहा गया है. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच एहतियात जरूरी है. ऐसे में लोगों को भी चाहिए कि कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करे.

ये भी पढ़ें-आसमान में छाए बादल, प्रदेश में बारिश-ओलावृष्टि को लेकर जारी किया गया येलो अलर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details