हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

धर्मपुर स्कूल के चार अन्य छात्रों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव, अलर्ट पर स्वास्थ्य विभाग

धर्मपुर स्कूल में चार अन्य छात्रों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धर्मपुर के खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमित रंजन तलवार ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव छात्र के प्राथमिक संपर्क में आने वाले चार अन्य छात्रों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जबकि 24 सैम्पल नेगेटिव है.

CORONA POSITIVE TEACHERS AND STUDENTS IN DHARAMPUR GOVERMNET SCHOOL
धर्मपुर स्कूल के चार अन्य छात्रों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Mar 13, 2021, 4:51 PM IST

Updated : Mar 13, 2021, 6:43 PM IST

कसौली/सोलनःराजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धर्मपुर के चार अन्य छात्रों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. यह सभी छात्र बीते दिनों पॉजिटिव आए छात्र के प्राथमिक संपर्क थे. संपर्क में आने के बाद स्कूल प्रशासन ने 3 अध्यापकों सहित 25 विद्यार्थियों के सैम्पल जांचे थे. भेजे गए सैम्पल की रिपोर्ट में से 4 सैम्पल पॉजिटिव व 24 सैम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

पढ़ें:हिमाचल में साइबर क्राइम का ग्राफ बढ़ा!

अलर्ट पर स्वास्थ्य विभाग

इन चार छात्रों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्कूल प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है. स्वास्थ्य विभाग के पास इनकी रिपोर्ट आने के बाद स्कूल प्रशासन से संपर्क साधा गया है और जल्द इन चार छात्रों के प्राथमिक संपर्क की ट्रेसिंग कर उनके सैम्पल जांच करवाने को कहा है. बीते दिनों मैट्रिक की प्री-बोर्ड परीक्षा देने आया छात्र कोरोना पॉजिटिव था. गले मे दर्द की शिकायत व बुखार होने के बाद छात्र का स्कूल प्रशासन ने कोरोना वायरस का टेस्ट करवाया और टेस्ट में छात्र की रिपोर्ट पॉजिटिव आई.

स्कूल में चली हैं प्री-बोर्ड परीक्षा

इन दिनों मैट्रिक की प्री-बोर्ड की परीक्षाएं चली हुई हैं. परीक्षाओं को लेकर छात्र-छात्राओं को एसओपी के मुताबिक स्कूल में प्रवेश दिया जा रहा है. मंगलवार को भी परीक्षा देने के लिए छात्र स्कूल में आया और स्कूल में आने के बाद छात्र की थर्मल स्कैनिंग व हाथों को सेनिटाइज किया गया. इसके बाद छात्र परीक्षा देने के लिए परीक्षा रूम में गया, लेकिन छात्र ने इस दौरान अध्यापक को बताया कि उसके गले मे दर्द हो रही है. इसे बाद छात्र को तुरंत एक अलग कमरे में बैठाया.

रैपिड एंटीजन टेस्ट करवाई गई जांच

बुखार व गले की शिकायत के बाद स्कूल प्रशासन ने खंड चिकित्सा अधिकारी धर्मपुर को जानकारी दी. इसके बाद छात्र का रैपिड एंटीजन टेस्ट के माध्यम से सैम्पल जांच की और जांच के दौरान सैम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इसके बाद स्कूल प्रशासन से स्वास्थ्य विभाग ने मिलकर प्राथमिक सम्पर्क की ट्रेसिंग की. बुधवार को भी परीक्षा होने के चलते तुरन्त अलग से रूम बनाया गया था और प्राथमिक संपर्क में आने वाले छात्र-छात्राओं को अलग से बने रूम में परीक्षा दिलाई गई.

कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग जारी

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धर्मपुर के खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमित रंजन तलवार ने पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि कोरोना पॉजिटिव छात्र के प्राथमिक संपर्क में आने वाले चार अन्य छात्रों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जबकि 24 सैम्पल नेगेटिव है. उन्होंने बताया कि स्कूल प्रशासन से संपर्क साधा गया है. जल्द इन सभी की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग करवाई जाएगी.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में सड़क से सदन तक सियासी संग्राम, क्या जंग होगी वीरभद्र बनाम जयराम ?

Last Updated : Mar 13, 2021, 6:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details