सोलन: हिमाचल प्रदेश में लगातार कोरोना वायरस बढ़ता जा रहा है. बढ़ रहे कोरोना मामलों को लेकर प्रदेश की जयराम सरकार यह दावा कर रही है कि वे लोग कोरोना वायरस की स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है, लेकिन आए दिन प्रदेश के अस्पतालों में कोरोना संक्रमित मरीजों की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती दिख रही है.
इसी तरह का वीडियो बीती रात से सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल के बाहर एक व्यक्ति ने बनाया है, जिसमें मरीज के तीमारदार ये कहते नजर आ रहे हैं कि सरकार दावे तो कर रही है कि उनके पास ऑक्सीजन की पूरी मात्रा है, लेकिन जब उसकी जरूरत मरीज को है ऑक्सीजन मौके पर मिलती ही नहीं है.
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि किस तरह से कोरोना संक्रमित मरीज के साथ आए तीमारदार स्वास्थ्य विभाग पर यह आरोप लगा रहे हैं कि ऑक्सीजन ना मिल पाने की वजह से उनके मरीज की मृत्यु हुई है.
एसडीएम नालागढ़ को जांच के आदेश
वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद डीसी सोलन केसी चमन ने भी इस बारे में कहा कि उनके संज्ञान में ये मामला आया है. जिस बारे में एसडीएम नालागढ़ को जांच के आदेश दिए हैं आखिर क्यों एंबुलेंस में ऑक्सीजन की मात्रा पर्याप्त नहीं थी और क्यों और किन कारण से यह हादसा सामने आया है.
वहीं, कोरोना संक्रमित मरीज के साथ आए तीमारदार अनिल शर्मा ने बताया कि उनके जीजा पिछले कल बद्दी के एक निजी अस्पताल में एडमिट हुए थे और उन्हें कोरोना था. जिस वजह से उन्हें ऑक्सीजन की कमी हो रही थी, लेकिन अस्पताल प्रशासन ने कहा कि यदि उन्हें अस्पताल में कोई दिक्कत होती है तो उन्हें आईजीएमसी रेफर कर दिया जाएगा.