सोलनःहिमाचल प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण तेज गति से बढ़ रहा है. प्रदेश के साथ-साथ जिला सोलन में भी लगातार कोरोना वायरस के मामले और कोरोना से मौत का आंकड़ा तेज गति से रफ्तार पकड़ता जा रहा है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पूरी तरह से तैयार है, लेकिन लोग अब कोरोना वायरस की दूसरी लहर से डरने लगे हैं. यही कारण है कि लोग सामान्य खांसी, जुकाम और बुखार होने पर अब अस्पतालों का रुख करने लगे थे जिससे अस्पतालों में भीड़ भी होने लगी थी.
लोग आपातकाल की स्थिति में ही अस्पतालों का कर रहे रुख
वहीं, प्रदेश सरकार ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू लगाया है जिसके चलते आवश्यक वस्तुओं को खरीदने के लिए लोग बाजारों में आ रहे हैं. लेकिन जिस तरह से कोरोना कर्फ्यू का असर बाजारों में दिख रहा है वैसे अस्पतालों में भी कोरोना कर्फ्यू का असर देखने को मिल रहा है. लोग कोरोना वायरस के डर से घरों से कम ही बाहर निकल रहे हैं. अस्पतालों में जहां पहले मरीजों की लंबी-लंबी लाइनें देखने को मिलती थीं, वहीं अब आपातकाल की स्थिति में ही लोग अस्पतालों का रुख कर रहे हैं.