हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सोलन में कोरोना 'ब्लास्ट', वीरवार को सामने आए 11 नए मामले, स्वास्थ्य विभाग ने की ये अपील - सोलन कोरोना न्यूज़

Corona cases in Solan: वीरवार को भी सोलन जिले में 11 नए मामले कोरोना संक्रमण के सामने आए हैं. आज सोलन शहर में 01, धर्मपुर ब्लॉक में 09 और 01 मामला अर्की ब्लॉक में पॉजिटिव आया है. वहीं, आज आए 11 मामलों के साथ जिला सोलन में कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामलों की संख्या 23 हो चुकी है.

Corona in Solan
सांकेतिक तस्वीर.

By

Published : Mar 9, 2023, 8:35 PM IST

Updated : Mar 9, 2023, 9:01 PM IST

सोलन: हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं. जिला सोलन में सबसे अधिक मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं, वीरवार को भी जिले में 11 नए मामले कोरोना संक्रमण के सामने आए हैं. जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमित रंजन ने बताया कि आज जिले भर से कोरोना संक्रमण की जांच के लिए 49 लोगों के सैंपल विभाग द्वारा लिए गए थे. जिसमें से 11 लोगों की रिपोर्ट रेट टेस्टिंग के माध्यम से पॉजिटिव आई है.

आज सोलन शहर में 01, धर्मपुर ब्लॉक में 09 और 01 मामला अर्की ब्लॉक में पॉजिटिव आया है. वहीं, आज आए 11 मामलों के साथ जिला सोलन में कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामलों की संख्या 23 हो चुकी है. वहीं, 31673 लोग जिला सोलन में कोरोना संक्रमण से ठीक भी हो चुके हैं. लगातार बढ़ रहे मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने भी लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.

जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमित रंजन ने बताया कि जिला के धर्मपुर ब्लॉक में लगातार मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में इसको लेकर विभाग द्वारा कांटेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है. इसी के चलते जो भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित लोगों के संपर्क में आने वाले लोगों के सैंपल विभाग द्वारा लिए गए हैं और धर्मपुर ब्लॉक में इस वजह से लगातार मामले बढ़ रहे हैं. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे लोग जब भी सार्वजनिक स्थानों पर जाएं तो मास्क पहने और हाथों को सैनिटाइज करते रहें. उन्होंने कहा कि लगातार मौसम बदलने के साथ वायरल के मामले सामने आ रहे हैं ऐसे में यदि लोगों को खांसी जुखाम बुखार के लक्षण दिखते हैं तो वह डॉक्टरी सलाह जरूर लें और अपना कोरोना टेस्ट जरूर करवाएं.

ये भी पढ़ें-Accidents in Himachal: 22% पैदल चलने वाले होते हैं हादसों का शिकार, इन जिलों में सबसे ज्यादा हादसे

ये भी पढ़ें-Lab Leak Theory : लैब से वायरस के रिसाव की बहस हुई और भी तेज, अमेरिकी जांच में चौंकाने वाले खुलासे

Last Updated : Mar 9, 2023, 9:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details