शिमला/सोलन: शनिवार को हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 104 नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार शनिवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदेश भर से 1296 लोगों के सैंपल कोरोना संक्रमण की जांच के लिए लिए गए थे जिसमें से 104 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है वही आज 174 लोग संक्रमण से ठीक भी हुए हैं अब प्रदेश भर में 2074 मामले एक्टिव रह चुके हैं.
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार जिला बिलासपुर में 13, चंबा में 4, हमीरपुर में 18, कांगड़ा में 24, कुल्लू में 4, मंडी में 18, शिमला में 11, सिरमौर में 1, सोलन में 3 और ऊना में 8 मामले सामने आए हैं. वहीं, अब प्रदेश में कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामलों की संख्या 2074 हो चुकी है, जिसमें से बिलासपुर जिला में 183,चंबा में 75, हमीरपुर में 299, कांगड़ा में 634, किन्नौर में 24, कुल्लू में 75, लाहौल स्पीति में 14, मंडी में 367, शिमला में 120,सिरमौर में 100 सोलन में 73 और ऊना में 110 मामले एक्टिव है.
शनिवार को हिमाचल में सामने आए 104 नए मामले हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर, हमीरपुर ,कांगड़ा, शिमला, सिरमौर ,सोलन में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं जिसको लेकर विभाग इन क्षेत्रों में रेंडम सेंपलिंग और कांटेक्ट ट्रेसिंग कर रहा है फिलहाल प्रदेश में कोरोना संक्रमण से रिकवरी दर बेहतर है जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने भी राहत की सांस ली है लेकिन फिर भी स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों से कोरोना संक्रमण के प्रति सावधानी बरतने की अपील कर रहा है. प्रदेश भर में अभी तक कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा 3,18, 616 पहुंच चुका है जिसमें से 3,12,313 लोग अभी तक ठीक हो चुके हैं. वहीं, 4208 लोगों की मृत्यु अब तक प्रदेश भर में कोरोना संक्रमण से हुई है, फिलहाल स्वास्थ्य विभाग खांसी, जुखाम,बुखार जैसे लक्षण दिखने पर लोगों से कोरोना संक्रमण की जांच करवाने की अपील भी कर रहा है.
Read Also-हिमाचल प्रदेश में आगामी 4 दिनों तक खराब रहेगा मौसम, कई हिस्सों में भारी बारिश और ओलावृष्टि को लेकर येलो अलर्ट