सोलन:हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग भी पूरी तरह से अलर्ट हो चुका है. सोलन जिले की बात करें तो यहां शनिवार को कोरोना संक्रमण के 18 नए मामले सामने आए हैं. जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने इन क्षेत्रों में अलर्ट जारी कर दिया है. इन दिनों जिले में कोरोना का हॉटस्पॉट नालागढ़ और धर्मपुर ब्लॉक बना हुआ है. जहां लगातार कांटेक्ट ट्रेसिंग और रेंडम सैंपलिंग के माध्यम से कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं.
शनिवार को जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 187 लोगों के सैंपल लिए गए थे, जिसमें से 18 मामले रैट टेस्टिंग के माध्यम से पॉजिटिव पाए गए हैं. इन मामलों में सोलन शहर में 2, नालागढ़ ब्लॉक में 8 तथा धर्मपुर ब्लॉक में 8 मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग अब इन लोगों पर नजर बनाए हुए है. यह सभी मामले होम आइसोलेटेड है और स्वास्थ्य विभाग की टीमें इन लोगों पर नजर रखे हुए हैं.