सोलन:बुधवार को सोलन में एक बार फिर कोरोना ब्लास्ट हुआ है. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग सोलन अलर्ट मोड पर आ चुका है. बुधवार को जिला सोलन में 21 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं. हिमाचल प्रदेश में सबसे ज्यादा एक्टिव मामले इस वक्त सोलन जिले में ही मौजूद है. जिले के धर्मपुर ब्लॉक में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. विभाग द्वारा इसको लेकर कांटेक्ट ट्रेसिंग की जा रही हैय ऐसे में लगातार संक्रमण के मामलों में भी इजाफा हो रहा है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा इसको लेकर एडवाइजरी भी जारी की गई है. वहीं, सैंपलिंग बढ़ाने के निर्देश भी जिले में दिए गए हैं.
बता दें कि बुधवार को जिले में स्वास्थ्य विभाग ने 102 लोगों के सैंपल लिए थे. जिसमें से 21 लोगों की रिपोर्ट रैट टेस्टिंग के माध्यम से पॉजिटिव आई है. इन मामलों में 5 मामले नालागढ़ ब्लॉक में, 11 मामले धर्मपुर ब्लॉक में, एक मामला सायरी ब्लॉक में, तीन मामले अर्की ब्लॉक में एक मामला जिले में अन्य जगह पर पॉजिटिव आया है. जिसके बाद विभाग अलर्ट हो चुका है. जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमित रंजन ने इसकी पुष्टि की है.
कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग कर रहा विभाग-बता दें कि बदलते मौसम के साथ लगातार खांसी, जुकाम और बुखार के मामले जिले के सभी अस्पतालों में सामने आ रहे हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग सोलन भी इसको लेकर पूरी तरह से अलर्ट हो चुका है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में कोरोना सैंपलिंग बढ़ाने के आदेश भी दिए गए हैं और इसके तहत कार्य भी किए जा रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को लेकर जिला के अस्पतालों में स्वास्थ्य विभाग लोगों से सावधानी बरतने की अपील भी कर रहे हैं.