हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सोलन में हुआ कोरोना ब्लास्ट, एक साथ आए 21 नए मामले, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट - Corona cases in Himachal

हिमाचल प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. वहीं, ताजा मामले में जिला सोलन में कोरोना ब्लास्ट हुआ है. यहां पर एक साथ कोरोना के 21 नए मामले आए हैं. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग सोलन भी अलर्ट मोड पर है. पढ़ें पूरी खबर...

सोलन में कोरोना.
सोलन में कोरोना.

By

Published : Mar 22, 2023, 10:36 PM IST

Updated : Mar 26, 2023, 8:44 PM IST

सोलन:बुधवार को सोलन में एक बार फिर कोरोना ब्लास्ट हुआ है. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग सोलन अलर्ट मोड पर आ चुका है. बुधवार को जिला सोलन में 21 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं. हिमाचल प्रदेश में सबसे ज्यादा एक्टिव मामले इस वक्त सोलन जिले में ही मौजूद है. जिले के धर्मपुर ब्लॉक में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. विभाग द्वारा इसको लेकर कांटेक्ट ट्रेसिंग की जा रही हैय ऐसे में लगातार संक्रमण के मामलों में भी इजाफा हो रहा है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा इसको लेकर एडवाइजरी भी जारी की गई है. वहीं, सैंपलिंग बढ़ाने के निर्देश भी जिले में दिए गए हैं.

बता दें कि बुधवार को जिले में स्वास्थ्य विभाग ने 102 लोगों के सैंपल लिए थे. जिसमें से 21 लोगों की रिपोर्ट रैट टेस्टिंग के माध्यम से पॉजिटिव आई है. इन मामलों में 5 मामले नालागढ़ ब्लॉक में, 11 मामले धर्मपुर ब्लॉक में, एक मामला सायरी ब्लॉक में, तीन मामले अर्की ब्लॉक में एक मामला जिले में अन्य जगह पर पॉजिटिव आया है. जिसके बाद विभाग अलर्ट हो चुका है. जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमित रंजन ने इसकी पुष्टि की है.

सोलन में कोरोना के एक साथ आए 21 नए मामले.

कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग कर रहा विभाग-बता दें कि बदलते मौसम के साथ लगातार खांसी, जुकाम और बुखार के मामले जिले के सभी अस्पतालों में सामने आ रहे हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग सोलन भी इसको लेकर पूरी तरह से अलर्ट हो चुका है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में कोरोना सैंपलिंग बढ़ाने के आदेश भी दिए गए हैं और इसके तहत कार्य भी किए जा रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को लेकर जिला के अस्पतालों में स्वास्थ्य विभाग लोगों से सावधानी बरतने की अपील भी कर रहे हैं.

परवाणू प्रवेश द्वार पर बढ़ रहे कोरोना के मामले-सोलन में कोरोना संक्रमण के मामलों के बढ़ने का कारण बाहरी राज्यों से आने वाले मजदूर या पर्यटक भी माने जा रहे हैं. ऐसे में वायरल के मामलों से बाहरी राज्यों से आए मजदूरों में कोरोना संक्रमण के लक्षण पाए गए हैं. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग ने कांटेक्ट रेसिंग के निर्देश दिए हैं और कोरोना संक्रमण से ग्रसित लोगों पर विभाग द्वारा नजर रखी जा रही है.

सार्वजनिक स्थानों पर सावधानी बरतें लोग, मास्क का करें उपयोग-जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमित रंजन ने बताया कि जिले में अब धीरे-धीरे कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ना शुरू हो चुके हैं. ऐसे में लोगों से संक्रमण के प्रति सावधानी बरतने की अपील की जा रही है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे लोग जब भी सार्वजनिक स्थानों पर निकले तो मास्क पहनकर निकले और अपने हाथों को बार-बार सैनिटाइज करते रहें.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में कोरोना से सावधान: 45 पहुंचा एक्टिव केस का आंकड़ा, सोलन में सबसे ज्यादा 16 कोरोना पॉजिटिव

Last Updated : Mar 26, 2023, 8:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details