सोलन: प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार सोलन जिला में तीन अप्रैल 2020 से घर-घर जाकर जन-जन को कोरोना वायरस के लक्षणों की जानकारी प्रदान की जाएगी. जिससे सभी जागरूक रहकर इस संकट का सफलतापूर्वक सामना कर सकेंगे.
डीसी सोलन केसी चमन ने कहा कि सोलन जिला में 'एक्टिव केस फाइंडिंग' अभियान 3 से 9 अप्रैल 2020 तक चलाया जाएगा. अभियान के तहत स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की 783 टीमें घर-घर जाकर कोरोना वायरस संक्रमण की जांच करेंगी और लोगों को जागरूक करेगी.
डीसी सोलन ने सभी जिलावासियों से आग्रह किया कि 'एक्टिव केस फाइंडिंग' अभियान में पूरा सहयोग दें और घर आने वाली स्वास्थ्य विभाग की टीम को सही जानकारी प्रदान करें. घर-घर सर्वेक्षण से जहां लोगों को वास्तविक अर्थों में जागरूक किया जाएगा. वहीं, यदि कोई कोराना वायरस के लक्षणों से ग्रसित होगा तो ऐसे व्यक्ति तक त्वरित चिकित्सीय सहायता पंहुचाई जा सकेगी. डीसी ने इन टीमों के सदस्यों से आग्रह किया कि 'एक्टिव केस फाइंडिंग' अभियान की सफलता के लिए वे पूर्ण समर्पण एवं कार्य निष्ठा के साथ कार्य करें.