हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सोलन के किसान मेहर दत्त से PM मोदी ने किया सीधा संवाद, पूछे ये सवाल - मेहर दत्त शर्मा सोलन न्यूज

डिजिटल इंडिया के 6 वर्ष पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिजिटल इंडिया से जुड़े लोगों से सीधा संवाद किया. इसी कड़ी में सोलन के धर्मपुर क्षेत्र से उन्नत किसान व लाभार्थी मेहर दत्त शर्मा से भी पीएम मोदी ने बातचीत की.

mehar dutt sharma solan news, मेहर दत्त शर्मा सोलन न्यूज
फोटो.

By

Published : Jul 1, 2021, 8:18 PM IST

सोलन:डिजिटल इंडिया के 6 वर्ष पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिजिटल इंडिया से जुड़े लोगों से सीधा संवाद किया. जिसके तहत जिला सोलन के धर्मपुर क्षेत्र से संबंधित उन्नत किसान व लाभार्थी मेहर दत्त शर्मा से बातचीत की.

लाभार्थी किसान मेहर दत्त शर्मा ने बताया कि डिजिटल इंडिया के माध्यम से वे ई स्टोर से जुड़े. ई स्टोर से जुड़ने से उन्हें कृषि क्षेत्र मे काम आने वाली अनेक नवीनतम चीजें सस्ते दामों में उपलब्ध हो रही हैं. उन्होंने कहा कि ई स्टोर का सीधा लाभ किसानों को मिल पाया है. उन्होंने इसके अलावा कहा कृषकों को दैनिक जीवन से संबंधित अनेक सुविधाएं उनके घर द्वार पर मिल पा रही हैं.

किसानों व बागवानों को सीधा-सीधा लाभ मिल रहा है

वहीं, इस बारे में ई स्टोर के स्टेट हेड अशोक चौहान ने बताया कि सीएससी के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को घर द्वार पर डिजिटल इंडिया के माध्यम से दी जा रही सुविधाएं किसानों तक पहुंचाई जा रही हैं. इससे प्रदेश के किसानों व बागवानों को सीधा-सीधा लाभ मिल रहा है.

वीडियो रिपोर्ट.

150 लोकमित्र संचालकों को ई स्टोर से जोड़ा गया है

उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश में लगभग 4300 लोकमित्र संचालक तैयार किए गए हैं. जिसमें से 150 लोकमित्र संचालकों को ई स्टोर से जोड़ा गया है. जिस से लगभग 20 लाख की आबादी को सीधा लाभ मिल पा रहा है.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना हो रहा साकार

डिजिटल इंडिया की आधुनिक तकनीक का आम लोगों तक पहुंचाने का डिजिटल इंडिया के माध्यम से पहुंचाने का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना साकार होता हुआ दिखाई दे रहा है. वहीं, आम जनमानस डिजिटल इंडिया के माध्यम से लाभान्वित हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें-Delta Plus Variant: सावधान! हिमाचल के इस जिले में कोरोना डेल्टा प्लस वेरिएंट का पहला मामला आया सामने

ABOUT THE AUTHOR

...view details