सोलन:डिजिटल इंडिया के 6 वर्ष पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिजिटल इंडिया से जुड़े लोगों से सीधा संवाद किया. जिसके तहत जिला सोलन के धर्मपुर क्षेत्र से संबंधित उन्नत किसान व लाभार्थी मेहर दत्त शर्मा से बातचीत की.
लाभार्थी किसान मेहर दत्त शर्मा ने बताया कि डिजिटल इंडिया के माध्यम से वे ई स्टोर से जुड़े. ई स्टोर से जुड़ने से उन्हें कृषि क्षेत्र मे काम आने वाली अनेक नवीनतम चीजें सस्ते दामों में उपलब्ध हो रही हैं. उन्होंने कहा कि ई स्टोर का सीधा लाभ किसानों को मिल पाया है. उन्होंने इसके अलावा कहा कृषकों को दैनिक जीवन से संबंधित अनेक सुविधाएं उनके घर द्वार पर मिल पा रही हैं.
किसानों व बागवानों को सीधा-सीधा लाभ मिल रहा है
वहीं, इस बारे में ई स्टोर के स्टेट हेड अशोक चौहान ने बताया कि सीएससी के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को घर द्वार पर डिजिटल इंडिया के माध्यम से दी जा रही सुविधाएं किसानों तक पहुंचाई जा रही हैं. इससे प्रदेश के किसानों व बागवानों को सीधा-सीधा लाभ मिल रहा है.