सोलन: जिला में बीते दिन करवाए गये दुधारू पशु सभा चुनाव विवादों में चल रहा है. पंचायत चुनाव के बीच जिले की बड़ी दुधारू पशु सुधार सभा के चुनाव गुपचुप तरीके से करवाया गया. जिसकी खबर भाजपा हाईकमान को लग गयी.
मंडल भाजपा ने संगठन को इसकी शिकायत की जिसके चलते सभा के चुनाव पर सवाल खड़े हो गए हैं. सभा के निवर्तमान अध्यक्ष रविंद्र परिहार जिला परिषद का चुनाव लड़ रहे हैं. दूसरी ओर सभा के चुनाव करवा दिए गए हैं, जिसमें भाजपा के वरिष्ठ नेता मोहन सिंह ठाकुर अध्यक्ष पद पर काबिज हो गए हैं. बाकायदा पूरी कार्यकारिणी का चुनाव कर लिया गया है.
गुपचुप तरीके से करवाया चुनाव
बताया जा रहा है कि ये सब मंडल भाजपा और जिला भाजपा को विश्वास में लिए बगैर हुआ है. इसे लेकर मंडल भाजपा ने पार्टी हाईकमान से इस प्रकरण की शिकायत कर डाली है. रोचक यह है कि सभा के पूर्व अध्यक्ष रहे रविंद्र परिहार को इस चुनाव की भनक तक नहीं लगी. उनका कहना है कि उन्हें इस चुनाव की कोई सूचना नहीं मिली.
भाजपा के मंडलाध्यक्ष मदन ठाकुर ने बताया सभा के गुपचुप चुनाव को लेकर मंडल के सभी सदस्यों की सहमति से संगठन को अवगत करवाया है. अब जो भी फैसला हाईकमान का होगा उसी के अनुरूप आगामी कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा.
दुधारू सभा के अध्यक्ष मोहन सिंह ठाकुर वर्तमान में चुने गए दुधारू सभा के अध्यक्ष मोहन सिंह ठाकुर ने कहा कि संस्था सदस्यों ने मिलकर सर्वसम्मति से उन्हें अध्यक्ष चुना है. उन्होंने कहा कि कोर्ट के निर्देशानुसार 5 से 10 जनवरी के बीच कोर्ट को जवाब दिया जाना था. इसके अनुरूप कार्यकाल खत्म होने के बाद ही चुनाव करवाए हैं. मंडल से निराधार आरोप लगाए जा रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक
बता दें कि मोहन सिंह ठाकुर सोलन से पार्टी टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं. जो डॉ. राजेश कश्यप के करीबी माने जाते हैं. वहीं, मोहन ठाकुर पूर्व धूमल सरकार में जिला मार्केट कमेटी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. गौर हो कि दुधारू सुधार सभा के जिला में लगभग 25 हजार सदस्य हैं और सभा का अपना एक वेटरनरी फार्मेसी कॉलेज भी है. सभा के इस तरह चुनाव को लेकर जहां कई सवाल खड़े हो रहे हैं, इस घटना से सोलन भाजपा में खेमेबाजी भी खुलकर सामने आई है.