सोलनः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने सोलन दौरे में झूठ बोलकर जनता को गुमराह न करें, इसलिए कांग्रेस ने हवन यज्ञ किया. यज्ञ के दौरान कांग्रेसियों ने भगवान से प्रार्थना की कि पिछले चुनावों में किए गए वायदों को लेकर अपना जवाब दें.
PM की रैली से पहले कांग्रेसियों ने किया यज्ञ, जानिए क्या है वजह - ईटीवी भारत
कांग्रेस प्रदेश महासचिव विनोद जिंटा ने कहा कि यह यज्ञ प्रधानमंत्री को सद्बुद्धि प्रदान करने के लिए किया गया, ताकि प्रधानमंत्री फिर झूठी घोषणाएं करके जनता का बेवकूफ न बनाएं.
बता दें कि सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सोलन दौरा है. यहां पर वे जनसभा को संबोधित करेंगे. इस जनसभा से ठीक पहले कांग्रेसियों ने एक यज्ञ का आयोजन किया. इस यज्ञ में कांग्रेसियों ने मंत्र बोलकर भगवान से प्रार्थना की कि प्रधानमंत्री सोलन में जनसभा के दौरान जुमले न बोले.
कांग्रेस प्रदेश महासचिव विनोद जिंटा ने कहा कि यह यज्ञ प्रधानमंत्री को सद्बुद्धि प्रदान करने के लिए किया गया, ताकि प्रधानमंत्री फिर झूठी घोषणाएं करके जनता का बेवकूफ न बनाएं.