सोलन: हिमाचल प्रदेश में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. हिमाचल में 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं, उससे पहले दो विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं. ऐसे में दोनों ही मुख्य पार्टियां कांग्रेस और बीजेपी ने अपने स्तर से तैयारियां शुरू कर दी हैं.
सोलन पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष और सुजानपुर से विधायक राजेंद्र राणा ने 2022 में पार्टी की जीत का दावा किया है. राजेंद्र राणा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी चुनाव के लिए तैयार है. जनता इस बार बदलाव के मूड में नजर आ रही हैं और निश्चित ही कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी.
बदलाव की आहट
राजेंद्र राणा ने कहा कि जीत की शुरूआत तीन सीटों पर होने वाले उपचुनाव से होगी. 2022 में बीजेपी दहाई अंक भी नहीं पार कर सकेगी. बदलाव की आहट दिख रही है, जिसका संकेत आम जनता आगे होने वाले उपचुनाव में देने वाली है. वहीं, लेटर बम को लेकर राजेंद्र राणा ने प्रदेश सरकार पर हमला बोला है.