सोलन:शनिवार को हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों में भाजपा द्वारा जन आक्रोश रैली का आयोजन किया गया. यह जन आक्रोश रैली पूर्व की भाजपा सरकार के कार्यकाल में खोले गए संस्थानों को मौजूदा कांग्रेस सरकार द्वारा डिनोटिफाई करने के फैसले के विरोध में थी. ऐसे में लगातार भाजपा के बड़े नेता कांग्रेस सरकार पर संस्थानों को डिनोटिफाई करने पर बयानबाजी कर रहे हैं. वहीं, इस आक्रोश रैली को लेकर कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता अमन सेठी ने भाजपा पर निशाना साधा है.
उन्होंने कहा कि यह जन आक्रोश रैली नहीं, बल्कि हताशा भरी रैली है. सेठी ने कहा कि भाजपा के लोगों को 5 साल तक सत्ता में रहने की आदत पड़ गई थी, लेकिन अभी ताजा-ताजा विपक्ष में बैठे हैं. ऐसे में उन्हें यह हजम नहीं हो रहा है. लगातार वे लोग कांग्रेस की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार पर जुबानी हमले बोल रहे हैं और यह स्वाभाविक भी है क्योंकि यह उनकी हार को दर्शाता है. अमन सेठी ने कहा कि भाजपा के लोग चुनाव के समय बड़ी-बड़ी बातें करते थे कि वह मिशन रिपीट करेंगे. प्रधानमंत्री से लेकर केंद्र के बड़े मंत्री हिमाचल की गलियों में रैलियां करते रहे, लेकिन हिमाचल की जनता ने कांग्रेस का साथ दिया और उन्हें सत्ता में बिठाया. ऐसे में बीजेपी अपनी हार नहीं पचा पा रही है और लगातार कांग्रेस पर बयानबाजी कर रही है.