सोलन:नगर निगम चुनाव में जीत हासिल करने के लिए सोमवार को प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस ने जी तोड़ ताकत लगा दी है. सोलन में आयोजित रैली के दौरान प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी गुरकीरत सिंह कोटली ने कहा कि प्रदेश में इन दिनों नगर निगम का चुनाव सोलन, पालमपुर, मंडी और धर्मशाला में है. इससे पहले चुनाव पंजाब में थे तो भाजपा का सफाया हो चुका है, पंजाब में भाजपा को 6% वोट मिली थी.
उन्होंने कहा कि पंजाब के बाद अब हिमाचल में भी भाजपा का सफाया हो इसके लिए सभी को कार्य करना है. उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा से टकराव की राजनीति और अहंकार की राजनीति करती आई है. भाजपा एक तरफ तो राष्ट्रवाद का नारा दे रही है और दूसरी तरफ राष्ट्र को ही खोखला कर रही है. उन्होंने कहा कि राष्ट्र को मजबूत करने का काम इंदिरा गांधी और जवाहरलाल नेहरू ने किया था.