हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

देश में टकराव और अहंकार की राजनीति कर रही बीजेपी, पंजाब के बाद अब हिमाचल में होगा सूपड़ा साफ: कोटली - गुरकीरत सिंह कोटली न्यूज

सोलन में आयोजित रैली के दौरान प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी गुरकीरत सिंह कोटली ने कहा कि प्रदेश में इन दिनों नगर निगम का चुनाव सोलन, पालमपुर, मंडी और धर्मशाला में है. इससे पहले चुनाव पंजाब में थे तो भाजपा का सफाया हो चुका है, पंजाब में भाजपा को 6% वोट मिली थी. उन्होंने कहा कि पंजाब के बाद अब हिमाचल में भी भाजपा का सफाया हो इसके लिए सभी को कार्य करना है. उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा से टकराव की राजनीति और अहंकार की राजनीति करती आई है.

Congress rally in Solan, सोलन में कांग्रेस की रैली
फोटो.

By

Published : Apr 5, 2021, 6:13 PM IST

सोलन:नगर निगम चुनाव में जीत हासिल करने के लिए सोमवार को प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस ने जी तोड़ ताकत लगा दी है. सोलन में आयोजित रैली के दौरान प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी गुरकीरत सिंह कोटली ने कहा कि प्रदेश में इन दिनों नगर निगम का चुनाव सोलन, पालमपुर, मंडी और धर्मशाला में है. इससे पहले चुनाव पंजाब में थे तो भाजपा का सफाया हो चुका है, पंजाब में भाजपा को 6% वोट मिली थी.

उन्होंने कहा कि पंजाब के बाद अब हिमाचल में भी भाजपा का सफाया हो इसके लिए सभी को कार्य करना है. उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा से टकराव की राजनीति और अहंकार की राजनीति करती आई है. भाजपा एक तरफ तो राष्ट्रवाद का नारा दे रही है और दूसरी तरफ राष्ट्र को ही खोखला कर रही है. उन्होंने कहा कि राष्ट्र को मजबूत करने का काम इंदिरा गांधी और जवाहरलाल नेहरू ने किया था.

वीडियो.

'वोट फॉर चेंज करना बहुत जरूरी'

गुरकीरत सिंह कोटली ने कहा कि भाजपा ने टकराव की राजनीति करके दुनिया में हिंदुस्तान को बदनाम कर दिया है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि अगर कांग्रेस पार्टी को मजबूत करना है तो वोट फॉर चेंज करना बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि पंजाब में हमने भाजपा को साफ कर दिया और आने वाले समय में हिमाचल के लोग भी प्रदेश में भाजपा को साफ कर दें. उन्होंने 7 अप्रैल को 4 नगर निगमों में होने वाले चुनाव को लेकर प्रदेश की जनता से अपील की है कि वे कांग्रेस के प्रत्याशियों को जीता कर 2022 में कांग्रेस की सत्ता का द्वार खोल दें.

ये भी पढ़ें-कौन जीतेगा 2022 का 'सेमीफाइनल'! MC चुनाव के लिए थमा चुनाव प्रचार, अब जनता करेगी फैसला

ABOUT THE AUTHOR

...view details