सोलनःनगर निगम चुनाव के लिए आज अंतिम दिन था. प्रचार का शोर आज शाम 5 थम गया. प्रचार के आखिरी दिन कांग्रेस ने सोलन के ओल्ड बस स्टैंड पर एक जनसभा को आयोजन किया. इस दौरान कांग्रेस नेवक्त है बदलाव का नारा दिया. इस दौरान कांग्रेस के प्रदेशअध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि जब हम प्रचार के लिए सोलन जा रहे हैं, तो मुख्यमंत्री हमारे पीछे आ रहे हैं. जब हम धर्मशाला जा रहे हैं, तो मुख्यमंत्री वहां आए. इसके बाद जब कांग्रेस पालमपुर और मंडी गई, तो मुख्यमंत्री वहां भी पहुंच गए. सीएम पर तंज कसते हुए राठौर ने फिल्मी गाने के शब्दों को इस्तेमाल करते हुए कहा, आगे है कातिल मेरा और मैं पीछे-पीछे.
हिमाचल कांग्रेस के अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि हिमाचल में मुख्यमंत्री ने कुछ किया होता, तो आज दर-दर की ठोकरें नहीं खाते. उन्होंने कहा कि 3 साल से प्रदेश में जयराम सरकार विनाश कर रही है. अब प्रदेश की राजनीति में विकास बनाम विनाश की राजनीति सामने आ चुकी है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में विकास यशवंत सिंह परमार, ठाकुर रामलाल और वीरभद्र सिंह ने मुख्यमंत्री रहते किया है.
कर्मचारियों व अधिकारियों को चेतावनी