सोलनः जिला में मतपत्र मिलने के मामले में बुधवार को कांग्रेस के नेतृत्व में 100 से अधिक लोगों ने मिनी सचिवालय सोलन में प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कांग्रेस ने विरोध स्वरूप लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह से मॉल रोड़ होते हुए मिनी सचिवालय तक रैली निकाली.
सरकार, स्वास्थ्य मंत्री और जिला प्रशासन के खिलाफ हुई नारेबाजी
इस दौरान लोगों ने भाजपा सरकार स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल व जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कांग्रेस नेताओं ने नारेबाजी करते हुए कहा कि लोकतंत्र की हत्या नहीं होनी चाहिए. इस दौरान जिला मुख्यालय के अलावा कईं विधानसभा क्षेत्रों के लोगों ने इस विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया.
बीते दिनों मिले थे बेल्ट पेपर
गौरतलब रहे कि कुछ दिन पहले ही जिला परिषद बाड़मेर से आजाद प्रत्याशी राजकुमार शर्मा के बैलेट पेपर कूड़े के ढेर में पड़े हुए थे इसके अलावा दो सीलबंद लिफाफे भी मिलने के बाद से चुनाव को लेकर सवाल उठने भी शुरू हो चुके हैं.
चुनाव रद्द करवाने और अधिकारियों को सस्पेंड करने की मांग
विरोध प्रदर्शन के बाद कांग्रेस नेता व दाड़वा वार्ड से जिला परिषद प्रत्याशी राजकुमार शर्मा ने डीसी को ज्ञापन भी सौंपा. ज्ञापन में कहा गया है कि दाड़वा वार्ड के चुनाव को रद्द किया जाए और संबंधित अधिकारियों को सस्पेंड किया जाए. राजकुमार शर्मा ने मांग की है कि मतगणना केंद्र की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जाए और उसकी कॉपी उन्हें भी मुहैया करवाई जाए. उनका कहना था कि मतगणना केंद्र में कईं तरह की अनियमिताएं बरती गई हैं.
वहीं डीसी ने विश्वास दिलाते है कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज किया है. वहीं दूसरी और प्रशासनिक जांच भी चल रही है. उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
सीसीटीवी फुटेज की हो जांच
वहीं दून विस के पूर्व विधायक राम कुमार चौधरी ने कहा कि मतगणना केंद्र पर भाजपा नेताओं की भी जांच होनी चाहिए. उनका कहना था कि मतगणना केंद्र में भाजपा नेता बिना बात के अंदर बाहर घूम रहे थे, जबकि वह एजेंट भी नही थे. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी में जांच होनी चाहिए कि कौन से नेता बिना बात ही मतगणना केंद्र पर अंदर बाहर घूम रहे थे.
ये भी पढ़ेंः-चिट्टे के साथ पकड़ा गया अफ्रीकी नागरिक पुलिस रिमांड पर, नशे के नेटवर्क को तोड़ने में जुटी कुल्लू पुलिस