हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल पूर्ण राज्यत्व दिवस: कांग्रेस नेताओं का जयराम सरकार पर निशाना, लगाए ये आरोप - Congress on Jairam government

सोलन में आज पूर्ण राज्यत्व दिवस (Himachal Statehood Day)के राज्य स्तरीय कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (CM Jairam Solan tour) ने प्रदेश के कर्मचारियों किसानों को राहत प्रदान करने के लिए कई घोषणाएं की. इस दौरान प्रदेश के कर्मचारियों को 31फीसदी डीए देने की घोषणा व पुलिस और किसानों को राहत दी गई. वहीं, अब इन घोषणाओं को लेकर कांग्रेस नेताओं ने भी सवाल उठाने शुरू (Congress on Jairam government)कर दिए

Congress on Jairam government
हिमाचल पूर्ण राज्यत्व दिवस

By

Published : Jan 25, 2022, 5:15 PM IST

Updated : Jan 26, 2022, 8:20 AM IST

सोलन: आज पूर्ण राज्यत्व दिवस (Himachal Statehood Day)के राज्य स्तरीय कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (CM Jairam Solan tour) ने प्रदेश के कर्मचारियों किसानों को राहत प्रदान करने के लिए कई घोषणाएं की. इस दौरान प्रदेश के कर्मचारियों को 31फीसदी डीए देने की घोषणा व पुलिस और किसानों को राहत दी गई. वहीं, अब इन घोषणाओं को लेकर कांग्रेस नेताओं ने भी सवाल उठाने शुरू (Congress on Jairam government)कर दिए. पूर्ण राजयत्व दिवस में हिस्सा लेने पहुंचे विधायक कर्नल धनीराम शांडिल और अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर घोषणाओं को करने में बहुत देर कर चुके.



उन्होंने कहा कि चुनावी साल में ऐसी घोषणाओं का होना मात्र औपचारिकता है. उन्होंने कहा कि आज जो घोषणा सीएम जयराम ठाकुर ने की वह जमीनी स्तर पर उतरे इसके लिए सरकार को कार्य करना चाहिए.उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के विकास में कांग्रेस का ज्यादा हाथ रहा. डॉ .यशवंत सिंह परमार से लेकर वीरभद्र सिंह तक सभी ने एक समान विकास कर हिमाचल को आगे बढ़ाने का प्रयास किया, लेकिन प्रदेश की जयराम सरकार 4 सालों का गुणगान कर इन सबका श्रेय खुद ले रही. उन्होंने कहा कि अच्छा होता यदि हिमाचल को पूर्ण राज्य का दर्जा देने वाली प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को आज याद किया जाता.

वीडियो
उन्होंने कहा कि इन 4 सालों में प्रदेश की जयराम सरकार विकास करने में नाकाम साबित हुई, लेकिन अब कांग्रेस के किए कामों पर अपना नाम लगाने की कोशिश भाजपा सरकार कर रही. उन्होंने कहा कि अब जनता जागरूक और भाजपा के झूठे वादों में नहीं आने वाली. उन्होंने कहा कि इसका जवाब अब विधानसभा चुनाव में जनता भाजपा को देगी.

ये भी पढ़ें:डलहौजी में भारी हिमपात से हालात असमान्य, कई पर्यटक फंसे

Last Updated : Jan 26, 2022, 8:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details