सोलन:हिमाचल में इन दिनों चुनाव प्रचार का दौर चल रहा है. सियासी दलों के स्टार प्रचारक जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं. इसी बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने एक बयान से अपनी ही पार्टी पर सवाल खड़े कर दिए हैं. चुनाव प्रचार के लिए सोलन पहुंचे आनंद शर्मा ने कहा कि कांग्रेस द्वारा महिलाओं को प्रतिमाह 1500 रुपए दिए जाने की गारंटी के बारे में मुझसे कोई चर्चा नहीं की गई है और ना ही मुझे इस बारे में किसी भी तरह के आंकड़े मालूम हैं. (Anand Sharma on Congress Guarantee in Himachal) (HP election 2022)
गौरतलब है कि कांग्रेस ने हिमाचल में घोषणा पत्र जारी करने से पहले 10 बड़े वादे किए हैं. इनमें एक वादा हिमाचल की महिलाओं से किया गया है, जिसके मुताबिक कांग्रेस की सरकार बनने के बाद प्रदेश में 18 साल से 60 साल तक की महिलाओं को हर माह 1500 रुपये दिए जाएंगे. कांग्रेस के इस वादे पर बीजेपी ने सवाल उठाए थे कि इतना बजट कहां से आएगा. और अब कांग्रेस के नेता ही एक तरह से सवाल उठा रहे हैं.
हालांकि आनंद शर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने जो ओपीएस बहाली की बात कही है, उसे पूरा किया जाएगा. लेकिन प्रधानमंत्री अपना मत स्पष्ट करें कि आखिर वे इस पर बात क्यों नहीं कर पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश का हर वर्ग इस बार कांग्रेस के साथ है और यही बौखलाहट भाजपा नेताओं में देखने को मिल रही है. इसीलिए बार-बार वे हिमाचल आ रहे हैं. आनंद शर्मा ने कहा कि भाजपा के बड़े-बड़े नेता इन दिनों हिमाचल का रुख कर रहे हैं. (Anand Sharma in Solan)
भाजपा के पास जांच एजेंसियों की रिपोर्ट पहुंच चुकी है कि हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. ऐसे में वे अपने सभी बड़े नेताओं को हिमाचल में आकर गली-गली में रैलियां करवा रहे हैं. आनंद शर्मा ने कहा कि प्रदेश की जनता कांग्रेस के साथ है और चुनाव में कांग्रेस को ही जनता अपना मत देने वाली है. बता दें कि बुधवार को आनंद शर्मा सोलन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से चुनाव के मद्देनजर बैठक लेने के लिए आए थे.
ये भी पढ़ें:प्रभारी राजीव शुक्ला ने दूर की युवा कांग्रेस की नाराजगी, सत्ता में आने पर सम्मान का वादा