हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ये कैसा सम्मान...कांग्रेस के हाथों हुआ नेहरू जी का 'अपमान'!

सोलन के चिल्ड्रन पार्क में पंडित जवाहर लाल नेहरू की प्रतिमा पर दरारें पड़ चुकी हैं. कई जगहों से प्लास्टर निकल रहा है, लेकिन किसी का भी ध्यान इस प्रतिमा की हालत सुधारने पर नहीं गया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि सोलन नगर परिषद की ओर से पंडित जवाहर लाल नेहरू जी की मूर्ति के रख-रखाव में कमी रही है.

By

Published : Nov 14, 2019, 9:21 PM IST

ये कैसा सम्मान...कांग्रेस के हाथों हुआ नेहरू जी का 'अपमान'!

सोलन: देशभर में भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की 130वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई. गुरुवार को सोलन के चिल्ड्रन पार्क में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चाचा नेहरू जी की खंडित प्रतिमा पर ही माल्यार्पण कर दिया.

हैरानी वाली बात यह है कि पंडित जवाहर लाल नेहरू की प्रतिमा पर दरारें पड़ चुकी हैं. कई जगहों से प्लास्टर निकल रहा है. प्रतिमा पर किया गया पेंट भी उखड़ चुका है, लेकिन किसी का भी ध्यान इस प्रतिमा की हालत सुधारने पर नहीं गया.

वीडियो

पंडित जवाहर लाल नेहरू जी की जयंती पर भी न नगर परिषद और न ही कांग्रेस ने इस प्रतिमा की हालत को सुधारने पर कोई ध्यान दिया. फजीहत होती देख कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इसका ठीकरा नगर परिषद के सिर पर फोड़ दिया.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि सोलन नगर परिषद की ओर से पंडित जवाहर लाल नेहरू जी की मूर्ति के रख-रखाव में कमी रही है. मूर्ति की देखभाल का जिम्मा नगर परिषद के पास है और इस बारे में उन्हें कई बार अवगत भी करवाया गया है. वहीं, कांग्रेस कार्यकर्ता ने बताया कि मूर्ति को नए सिरे से बनाने की योजना बनाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details