सोलनःनगर निगम पर कब्जा करने के बाद कांग्रेस शहर में जश्न मनाती नजर आई. कांग्रेस के बड़े नेताओं सहित सोलन में कांग्रेस कार्यकर्ता मॉल रोड़ पर नाचते गाते नजर आए. रोड शो के जरिये कांग्रेस ने जहां जीत का जश्न मनाया वहीं दूसरी ओर सोलन वासियों का आभार भी जताया.
कांग्रेस को डरा रहा था क्रॉस वोटिंग का डर
जीत से पहले कांग्रेस को कहीं न कहीं डर था कि क्रॉस वोटिंग न हो जाये, क्योंकि भाजपा पूरे विश्वास के साथ आज रणनीति बनाकर नगर निगम सोलन में पहुंची थी. वहीं इससे पहले कांग्रेस भी अपने पार्षदों पर पकड़ बनाये रखने के लिए उन्हें शपथ लेने के दिन से ही शिमला के किसी होटल में ठहराई हुई थी. जहां कांग्रेस के बडे़ नेता लगातार सोलन में जीत हासिल करके आये पार्षदों से संपर्क में थे.