सोलनः सोलन में आयोजित कांग्रेस की बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आधारित एक फिल्म दिखाई गई. इस फिल्म के माध्यम से कार्यकर्ताओं को यह जानकारी दी गई कि चुनाव से पहले ही मोदी किस प्रकार से भाषण देकर लोगों से लुभावने वादे करते रहे और चुनाव जीतने के बाद किस प्रकार से मोदी पलट गए. ऐसी फिल्म दिखा कर कार्यकर्ताओं को यह प्रेरित किया गया कि वह जनता के बीच जाकर भाजपा के चेहरे को बेनकाब करें.
धनी राम शांडिल कांग्रेस प्रत्याशी इस बारे शिमला संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी धनीराम शांडिल ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने बागवानों के साथ झूठा वादा किया है. सरकार बनने से पहले भाजपा ने वादा किया था कि हिमाचल प्रदेश के बागवानों के लिए उत्पादों पर आयात शुल्क बढ़ाया जाएगा, ताकि दूसरे देशों से आने वाले इन चीजों की कीमतों के कारण स्थानीय बागवानों को नुकसान न हो, लेकिन ऐसा संभव नहीं हुआ.
सोलन में ब्लॉक कांग्रेस की बैठक के बाद शांडिल ने कहा कि सोलन के किसानों को लाभ देने के लिए फूड प्रोसेसिंग यूनिट बनाना उनकी प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि इस दिशा में कुछ कार्य हुआ है, लेकिन यूनिट नहीं लग पाया और वे इस कार्य को करवाने का प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने 5 साल पहले भी जनता के साथ झूठे वादे करके सत्ता हासिल की और अब फिर भाजपा लोगों को गुमराह करने में जुट गई है.
धनी राम शांडिल कांग्रेस प्रत्याशी वहीं, इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस की बैठक में एक फिल्म के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा द्वारा 5 साल पहले देश के लोगों के साथ किए गए झूठे वादों की हकीकत कार्यकर्ताओं को बताई गई और उनसे इन्हीं का प्रचार जनता में करने का आह्वान किया गया. इस बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष सरदार सिंह ठाकुर ने बताया कि कांग्रेस कार्यकर्ता चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और वे जी जान से पार्टी के कार्य में जुट गए हैं.