हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किसान आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस और CPIM का प्रदर्शन, कृषि कानून को बताया किसान विरोध - bharat band effect on solan

हिमाचल में कांग्रेस, सीटू और किसान सभा भारत बंद का समर्थन करते हुए जगह-जगह प्रदर्शन कर रही है. सोलन जिला मुख्यालय में आज किसान समर्थन और कृषि कानूनों के खिलाफ कांग्रेस, सीपीआई और सीपीआईएम ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

भारत बंद
भारत बंद

By

Published : Dec 8, 2020, 2:16 PM IST

सोलन:कृषि कानूनों को लेकर लगातार चल रहे प्रदर्शन के बीच किसानों ने आज भारत बंद का आह्वान किया था. हिमाचल में भारत बंद का असर ज्यादा देखने को नहीं मिला. हिमाचल में कांग्रेस, सीटू और किसान सभा भारत बंद का समर्थन करते हुए जगह-जगह प्रदर्शन कर रही है.

देश में हिटलरशाही शासन चला रही सरकार

सोलन जिला मुख्यालय में आज कृषि कानूनों के खिलाफ कांग्रेस, सीपीआई और सीपीआईएम ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. एटक के प्रदेशाध्यक्ष जगदीश भारद्वाज ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार लगातार देश में हिटलरशाही शासन चलाए हुए हैं. अब उनकी हिटलरशाही का शिकार देश के किसान हुए हैं. उन्होंने कहा कि जो काले कानून केंद्र की मोदी सरकार किसानों पर थोप रही है वो गलत है. किसान खेतों में न होकर सड़कों पर अपनी आवाज उठा रहे हैं.

कांग्रेस और सीटू का प्रदर्शन
कॉरपोरेट घरानों को होगा फायदा
जगदीश भारद्वाज ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने बिना किसी से पूछे कॉरपोरेट घरानों को फायदा पहुंचाने के लिए कृषि कानून पारित कर दिये हैं. उन्होंने कहा कि इन कानूनों से जहां किसानों पर इसका असर पड़ रहा है. वहीं, आम जनता पर भी इसका असर पड़ेगा. उन्होंने कहा कि इन तीन कृषि कानूनों से खेती पर कॉरपोरेट घरानों का कब्जा हो जाएगा.
वीडियो
बिल को अध्यादेश बनाकर थोप रही
कांग्रेस जिलाध्यक्ष शिव कुमार का कहना है कि आज का प्रदर्शन मोदी सरकार की तानाशाही के खिलाफ है. जो बिल मोदी सरकार राज्यसभा और लोकसभा में पारित नहीं करवा सकती है, वो अध्यादेश बनाकर लोगों पर थोप देते हैं. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार अडानी-अंबानी को पनाह दे रही है कांग्रेस हमेशा से गलत नीतियों के खिलाफ आवाज उठाती रही हैं और आज भी वे किसानों को उनके हक दिलाने के लिए खड़े हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details