सोलन:कृषि कानूनों को लेकर लगातार चल रहे प्रदर्शन के बीच किसानों ने आज भारत बंद का आह्वान किया था. हिमाचल में भारत बंद का असर ज्यादा देखने को नहीं मिला. हिमाचल में कांग्रेस, सीटू और किसान सभा भारत बंद का समर्थन करते हुए जगह-जगह प्रदर्शन कर रही है.
किसान आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस और CPIM का प्रदर्शन, कृषि कानून को बताया किसान विरोध - bharat band effect on solan
हिमाचल में कांग्रेस, सीटू और किसान सभा भारत बंद का समर्थन करते हुए जगह-जगह प्रदर्शन कर रही है. सोलन जिला मुख्यालय में आज किसान समर्थन और कृषि कानूनों के खिलाफ कांग्रेस, सीपीआई और सीपीआईएम ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
देश में हिटलरशाही शासन चला रही सरकार
सोलन जिला मुख्यालय में आज कृषि कानूनों के खिलाफ कांग्रेस, सीपीआई और सीपीआईएम ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. एटक के प्रदेशाध्यक्ष जगदीश भारद्वाज ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार लगातार देश में हिटलरशाही शासन चलाए हुए हैं. अब उनकी हिटलरशाही का शिकार देश के किसान हुए हैं. उन्होंने कहा कि जो काले कानून केंद्र की मोदी सरकार किसानों पर थोप रही है वो गलत है. किसान खेतों में न होकर सड़कों पर अपनी आवाज उठा रहे हैं.