सोलनःबीते दिनों सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था, जिसमें एक नवजात शिशु के पिता ने आरोप लगाए था कि डॉक्टर शराब पीकर ड्यूटी देने आए थे. वहीं उस मामले को लेकर खुद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और स्वास्थ्य मंत्री ने भी जांच के आदेश दिए थे. वहीं, अब इस मामले को लेकर अब सोलन अस्पताल के एमएस डॉ श्याम लाल वर्मा को जांच करने के आदेश दिए गए हैं.
मुख्यमंत्री पोर्टल पर की शिकायत दर्ज
बातचीत के दौरान क्षेत्रीय अस्पताल सोलन के एमएस डॉ. श्याम लाल वर्मा ने बताया कि उनके ज्वॉइन करने से पहले अस्पताल में एक मामला सामने आया था जिसके बारे में उन्हें जानकारी मिली है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पोर्टल (सेवा संकल्प हेल्पलाइन 1100) पर शिकायतकर्ता की ओर से इस मामले को लेकर शिकायत की गई है कि डॉक्टर द्वारा नवजात शिशु के मामले में लापरवाही बरती गई है.