सोलन: औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के झाड़माजरी क्षेत्र में सबसे पुराने गारमेंट उद्योग के बाहर हिंद मजदूर सभा ने बैठक की. इस दौरान हिंद मजदूर सभा ने उद्योग के बाहर अपना झंडा लगाया और कामगारों की कार्यकारिणी गठित की.
हिंद मजदूर सभा के अध्यक्ष नरेश कप्पा की अध्यक्षता में सभा की बैठक हुई. इस दौरान उन्होंने बताया कि उद्योग प्रबंधन ने साजिश के तहत उद्योग के पुराने कामगारों को उद्योग से बाहर निकाल है और उनको बिना बताए उनकी जगह नए कामगारों को काम दिया है. इसके चलते उद्योग के सभी पुराने कामगारों को आर्थिक तंगी से जूझना पड़ रहा है. वहीं, हिंद मजदूर सभा के खेम चंद ने बताया कि उद्योग के सभी कामगारों को वेतन भी नहीं दिया गया और उद्योग से बाहर कर दिया गया.
हैरानी की बात है कि न तो श्रम विभाग इनकी सुनवाई कर रहा है और न ही उद्योग प्रबंधन ने इनको वेतन दिया है. नरेश कप्पा ने कहा कि अगर उद्योग प्रबन्धन ने कामगारों का हक नहीं दिया तो हिंद मजदूर सभा उद्योग प्रबन्धन के खिलाफ मोर्चा खोलेगी.