बद्दी: बद्दी में बर्तन धोने वाला पाउडर बनाने वाली कंपनी ने अपनी कंपनी का गेट कामगारों के लिए बंद कर दिया है. जिससे 62 कामगार बेरोजगार हो गए है. कामगारों ने मंगलवार को कंपनी के खिलाफ जम कर नारेबाजी कर धरना प्रदर्शन किया. कामगारों को कहना है कि उन्हें पिछले दो माह से प्रताड़ित किया जा रहा था और अब बिना किसी नोटिस के कंपनी को बंद कर दिया है.
कंपनी के गेट पर लगाया नोटिस
कामगारों का आरोप है कि पिछले 16, 17 अप्रैल को कंपनी के दो कामगारों की मौत हो गई थी. उसके बाद कंपनी ने 19 को कंपनी को यह कह कर बंद कर दिया कि कोरोना के चलते कंपनी बंद कर दी गई है. जैसे ही माहौल ठीक होगा तो कंपनी चालू कर दिया जाएगा. लेकिन 30 मई को कंपनी गेट पर नोटिस लगा कर कंपनी को स्थायी रूप से बंद कर दिया गया है.
कामगारों के सामने रोजी-रोटी की समस्या
कामगारों का कहना है कि उन्हें बिना किसी नोटिस के कंपनी का गेट बंद कर दिया है. उन्होंने कहा कि कंपनी में टायलेट क्लीनर व बर्तन बनाने का पाउडर बनाया जाता है. जिसमें जो केमिकल मिलाया जाता है, उससे कामगारों क्षय रोग की चपेट में आ रहे है. अब अचानक कंपनी बंद करने से कामगारों के सामने रोजी-रोटी की समस्या पैदा हो गई है.
श्रम विभाग ने कंपनी को जारी किया नोटिस
उधर, श्रम अधिकारी मनीष करोल ने बताया कि कंपनी को नोटिस जारी कर दिया है तथा कंपनी संचालकों को समझौता वार्ता के लिए बुलाया गया है. कामगारों को उनका हक दिलाया जाएगा. वहीं, जब इस पूरे मामले पर कंपनी के एचआर सतीश से बात की गई तो उन्होंने पत्रकारों से बात करने से मना कर दिया और प्रेस नोट जारी करने की बात कही है.
ये भी पढ़ेंःप्रदेश में ब्लैक फंगस से दो और लोगों की मौत, 4 हुआ मरने वालों का आंकड़ा