सोलन:जिला में कोरोना वायरस का खतरा लगातार बढ़ रहा है. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ गई है. धर्मपुर में भी गुरुवार को कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए अगले आदेशों तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धर्मपुर को एहतियातन सील कर दिया गया है.
बताया जा रहा है कि यहां पर काम करने वाली एक स्वास्थ्य कर्मी बीते दिनों संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के बाद कोरोना पॉजिटिव पाई गईं हैं. यह कर्मी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धर्मपुर में दो दिन जबकि सीएमओ ऑफिस में चार दिन काम करती है. इस स्वास्थ्य कर्मी के बीते दिनों सोलन से सैंपल लेकर जांच के लिए सीआरआई कसौली भेजे गए थे, जहां से इनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी.
एहतियातन सामुदायिक स्वास्थ्य धर्मपुर को 48 घंटे के लिए सील कर दिया गया है. साथ ही स्वास्थ्य कर्मी के संपर्क में आने वाले अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को भी होम क्वारंटाइन किया गया है. स्वास्थ्य विभाग जल्द ही इनके भी सैंपल लेकर जांच के लिए भेजेगा. अस्पताल सील करने के बाद पूरे अस्पताल को सेनिटाइज किया गया है.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धर्मपुर के खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमित रंजन तलवार का कहना है कि बीते दिनों कोरोना पॉजिटिव आई स्वास्थ्य कर्मी से संपर्क में आए अन्य लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है. अस्पताल को पूरी तरह सेनिटाइज करवा दिया गया है. ऐसे में अस्पताल में केवल इमरजेंसी सेवाएं ही मिलेंगी. उन्होंने बताया कि अस्पताल को गुरुवार से 48 घंटे के लिए सील किया गया है.
ये भी पढ़ें:सोलन में टूटे अब तक के सारे रिकॉर्ड, एक साथ आए कोरोना के 99 नए मामले