सोलन:प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर सोलन पहुंचे. जहां उन्होंने सोलन सेब और फल मंडी का लोकार्पण किया. दरअसल, इस मंडी को 9 करोड़ 88 लाख की लागत से तैयार किया गया है. वहीं, सीएम सुक्खू ने परवाणु में भी टर्मिनल मंडी का उद्घाटन किया है जिसकी लागत कुल 18 करोड़ 50 लाख है. सीएम सुक्खू ने इस दौरान कहा कि प्रदेश में उनकी सरकार व्यवस्था परिवर्तन को लेकर कार्य कर रही है और बागवानों के हितों को ध्यान में रखते हुए योजनाओं का विस्तार किया जा रहा है.
'कृषि में बदलाव करने के लिए हो रहा कार्य':मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश में इन दिनों सेब सीजन चला हुआ है और बागवानों को किस तरह से सुविधा प्रदान की जा सकती है इसको लेकर कार्य सरकार कर रही है. सीएम सुक्खू ने कहा कि कृषि में काफी बदलाव करने के लिए हम कार्य कर रहे हैं. वहीं, बागवानी के क्षेत्र में हम बदलाव करने के लिए योजनाएं बना रहे है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में बारिश से आपदा ने गहरे जख्म हिमाचल को दिए हैं. उन्होंने कहा कि बारिश से कई लोगों को काफी नुकसान पहुंचा है.