सोलन:बुधवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू एक दिवसीय सोलन जिले के दौरे पर हैं. जहां उन्हें सबसे पहले अर्की विधानसभा क्षेत्र के कुनिहार में गम्भर खड्ड बनिया देवी बुघार मार्ग पर पुल और सड़क का लोकार्पण किया. इस दौरान उनके साथ लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह, सीपीएस संजय अवस्थी विशेष रूप से मौजूद रहे. कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू बद्दी में होने वाले कार्यक्रम के लिए रवाना हुए.
पत्रकारों से बातचीत में लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि सड़कों को बढ़ावा देने के लिए और उसका मरम्मत कार्य करने के लिए लगातार प्रदेश की कांग्रेस सरकार कार्य कर रही है और इसके लिए जहां जहां भी बजट का प्रावधान किया जाना होगा इसके लिए कार्य किया जा रहा है.
लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में एनएच को बढ़ावा मिले इसके लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की जा रही है और कांग्रेस सरकार का लक्ष्य है कि ग्रामीण स्तर की सड़कों को सुधारा जाए और दुर्गम क्षेत्रों का दौरा वे अपने दौरों के दौरान कर रहे हैं, क्योंकि आज भी कुछ क्षेत्र ऐसे हैं जहां पर सड़कों की हालत खराब है और इनको सुधारने और रखरखाव करने के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है.