सोलन:हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू एक दिवसीय दौरे पर सोलन पहुंचे. जहां उनका कार्यक्रम दिन में 12 बजे का था, लेकिन वे करीब पांच घंटे देरी से इस कार्यक्रम में पहुंचे. इसको लेकर उन्होंने उपस्थित जनता से माफी भी मांगी. सोलन के ऐतिहासिक ठोडो मैदान में आयोजित कार्यक्रम में सीएम सुक्खू ने आपदा प्रभावितों को राहत पैकेज के तहत सहायता राशि प्रदान की.
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इसके साथ ही मेधावी छात्रों को लैपटॉप वितरित किए और मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना के लाभार्थियों को पात्रता प्रमाण पत्र भी प्रदान किए. मुख्यमंत्री बनने के बाद सीएम सुक्खू की पहली बड़ी जनसभा सोलन में आज रखी गई थी. सुबह 10 बजे से ही बच्चे और लोग मुख्यमंत्री का इंतजार कर रहे थे, लेकिन दिल्ली दौरे पर रहने के कारण मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम में देरी से पहुंचे.
सीएम सुक्खू ने कहा इस बार की आपदा से हिमाचल प्रदेश में करोड़ों रुपये का नुकसान देखने को मिला है लेकिन सरकार ने इससे निपटने के लिए हर संभव प्रयास किए हैं. केंद्र से सहायता राशि नहीं मिलने पर भी प्रदेश सरकार ने अपना राहत पैकेज बनाया और इसके तहत लोगों को राहत राशि दी जा रही है. वहीं, नियमों में परिवर्तन कर सरकार ने राहत राशि को भी बढ़ाया है.