सोलनः राज्य स्तरीय मां शूलिनी मेले में कई दशकों से चली आ रही परंपरा टूट सकती है. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपनी व्यस्तता के चलते 21 जून को मेले के शुभारंभ पर मां की पालकी को कंधे पर उठा नहीं पाएंगे. जानकारी के अनुसार इन्वेस्टर मीट के प्रस्तावित विदेश दौरे को लेकर मेले में मुख्यमंत्री पहले दिन नहीं पहुंच पाएंगे. मेले के अंतिम दिन उनके आने की संभावना फिलहाल बरकरार है.
जानिए क्या है परम्परा
शूलिनी मेले की परंपरा रही है कि मां शूलिनी की पालकी को प्रदेश के मुख्यमंत्री कंधे पर उठाते हैं. उसी समय से मेले का शुभारंभ समझा जाता है, लेकिन इस बार शायद इस रीत का निर्वहन न हो पाए. तीन दिवसीय राज्य स्तरीय मेले के आयोजन के लिए सोमवार को सोलन में सामाजिक न्याय व अधिकारिता एवं सहकारिता मंत्री राजीव सहजल की अध्यक्षता में एक बैठक बुलाई गई थी. इस बार मेले में बालीवुड के साथ-साथ शास्त्रीय संगीत, लोक-संगीत, भजन संध्या इत्यादि सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.