सोलनः जिला के धर्मपुर में मंगलवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की चुनावी जनसभा में जब वे समय पर नहीं पहुंचे तो तेज धूप के चलते उपस्थित भीड़ जनसभा स्थल से उठने लगी. इस हालात भांपते हुए वहां मौजूद भाजपा के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने भीड़ को रोकने के लिए लाउडस्पीकर पर गाने लगाए. गाने लगते ही मंच व पंडाल में नाच गाना शुरू कर दिया गया, ताकि सीएम का भाषण सुनने आए लोग जनसभा स्थल से न जाएं.
बता दें कि सोलन के धर्मपुर में सीएम की जनसभा मंगलवार को करीब 12 बजे रखी गई थी, लेकिन सीएम 2 बजे तक जनसभा स्थल पर नहीं पहुंच पाए. सीएम 2 बजे के बाद हेलीकॉप्टर से जनसभा स्थल पर पहुंचे. वहीं इस जनसभा के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा भीड़ को रोकने के लिए किया गया नाच गाना सबसे ज्यादा चर्चा में रहा.