हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बेसहारा घूम रहे गौवंश को मिलेगा काऊ सेंचुरी का सहारा, 28 फरवरी को मुख्यमंत्री करेंगे लोकार्पण

बेसहारा गौवंश मुक्त बनाया जाएगा. जिला सोलन गौ सदन बोर्ड के उपाध्यक्ष अशोक शर्मा ने हांडाखुंडी में बनी काऊ सेंचुरी के निरीक्षण के दौरान बताया 28 फरवरी को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर विधिवत रूप से लोकार्पण करेंगे.

By

Published : Feb 16, 2021, 2:39 PM IST

Chiefly Jairam Thakur will inaugurate shelter on February 28
फोटो

सोलन:नालागढ़ उपमंडल के हांडाखुंडी में बनी काऊ सेंचुरी का मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 28 फरवरी को विधिवत रूप से लोकार्पण करेंगे. गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष अशोक शर्मा ने हांडाखुंडी में बनी काऊ सेंचुरी के निरीक्षण के दौरान कहा कि कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा अपने 28 फरवरी के दौरे के दौरान नालागढ़ उपमंडल के हांडाखुंडी में बने गौ अभ्यारण का लोकार्पण करेंगे.

वीडियो.

बेसहारा घूम रहे गौवंश को मिलेगा आश्रय

उपाध्यक्ष अशोक शर्मा ने बताया कि यह काऊ सेंचुरी लगभग 114 बीघा में बनकर तैयार हो गई है, जिस पर 3 करोड की लागत खर्च हो चुकी है. जल्द ही जिला के भीतर बेसहारा घूम रहे गौवंश को आश्रय मिलने वाला है, जिससे जल्द ही सोलन को बेसहारा गौवंश मुक्त जिला बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि गौवंश के हित के लिए सरकार व आयोग पूरी तरह गंभीर है.

ये भी पढ़ें:-बेसहारा पशुओं को सहारा देने की पहल लाई रंग, महिलाओं ने भी गौ सेवा के लिए बढ़ाए अपने हाथ

ABOUT THE AUTHOR

...view details