सोलनःमुख्यमंत्री जयराम ठाकुर रविवार को सोलन दौरे पर रहेंगे. सोलन शहर को नगर निगम का दर्जा मिलने के बाद सीएम जयराम ठाकुर पहली बार सोलन आने वाले हैं. नगर निगम के लिए शहरवासियों की ओर से आभार रैली का आयोजन किया जा रहा है जिसको लेकर सोलन भाजपा मंडल द्वारा तैयारियां लगभग पूरी की जा चुकी है. अभिनन्दन समारोह में शहर के साथ-साथ जिला भर के लोग ऐतिहासिक ठोडो मैदान में होने वाले कार्यक्रम में भाग लेने वाले हैं.
ठोडो मैदान में विभिन्न योजनाओं के करेंगे लोकार्पण
सोलन प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर लाखों योजनाओं के शिलान्यास, लोकापर्ण और आधारशिला भी रखने वाले है. मुख्यमंत्री 07 मार्च 2021 को प्रातः 10.05 बजे सोलन के ऐतिहासिक ठोडो मैदान में विभिन्न योजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे. मुख्यमंत्री ऐतिहासिक ठोडो मैदान में सोलन जिला के कण्डाघाट उपमण्डल की उठाऊ पेयजल योजना बदरौण, ग्राम पंचायत सतड़ोल के संवर्द्धन कार्य का लोकार्पण करेंगे. वे तदोपरान्त क्षेत्रीय अस्पताल सोलन की कोविड-19-सघन देखभाल इकाई का लोकार्पण भी करेंगे. मुख्यमंत्री इसके बाद ठोडो मैदान सोलन में ही जोगिन्द्रा केन्द्रीय सहकारी बैंक लिमिटिड के मुख्य कार्यालय भवन की आधारशिला रखेंगे.
पेयजल आपूर्ति योजना का शिलान्यास करेंगे सीएम