सोलन: प्रदेश में आगामी दिनों में नगर निगम के चुनाव आने वाले हैं जिसके लिए भाजपा और कांग्रेस दोनों ही कमर कर चुके हैं, लेकिन रविवार को सोलन में आयोजित जन अभाव रैली के जरिए सोलन को मिली नगर निगम की सौगात के बाद सूबे के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सोलन की जनता से कुछ अनोखी अपील करते नजर आए.
सीएम जयराम ठाकुर ने मंच से जनता को संबोधित करते कहा कि हमने जो प्रदेश में करना था वह हमने कर दिया. हमारी सरकार ने सत्ता में आते ही प्रदेश में 3 नए निगमो का गठन किया. उन्होंने कहा की विकास की दृष्टि से प्रदेश में नगर निगम का बनना बहुत जरूरी था.
'नगर निगम में जीत दिलाना जनता की बारी है'
उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के विकास गिरफ्तार में अगर तेजी लानी है तो नगर निगम में जीत दिलाना जनता की बारी है. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि सोलन को नगर निगम बनाने के मांग बड़े लंबे अरसे से थी जिसको हमारी सरकार ने पूरा किया है, लेकिन अब उसी नगर निगम को भाजपा की झोली में डाल कर जनता को उसका कर्ज चुकाना है.