सोलन: हिमाचल उपचुनावों में आए दिन नया मोड़ देखने को मिल रहा है. जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं. बड़े बड़े नेतागण भी मैदान में उतर रहे हैं. वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी पच्छाद उपचुनाव में रैली को संबोधित करने के लिए जाते समय सोलन में पत्रकारों से मुखातिब हुए.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उपचुनावों में भाजपा की जीत का दावा किया और कांग्रेस की ओर से लगाए जा रहे आचार संहिता के उल्लंघन के आरोपों को निराधार बताया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस बेबुनियाद बातें कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को शोर मचाने के अलावा कोई और काम नहीं है.