सोलन: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोमवार को बीजेपी सोलन मंडल की वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में स्कूल व कॉलेज खोलने के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा. स्कूलों व कॉलेजों में भी सामाजिक दूरी के नियम को लागू करने में कई प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. उन्होंने सोलन बीजेपी मंडल को स्पष्ट शब्दों में कहा कि प्रदेश में 2022 में बीजेपी सरकार बनेगी और इसके लिए इस बार सोलन निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी विधायक निर्वाचित होना चाहिए.
सीएम जयराम ठाकुर ने कोराना काल में मंडल की ओर से किए गए कामों की भी जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि सोलन मंडल ने प्रदेश में सबसे अधिक 1.13 लाख फेस मास्क बांटे गए. इसके अलावा 6500 मोदी किट का भी वितरण किया गया. यही नहीं मुख्यमंत्री कोविड रिलीफ फंड में 10.50 लाख रुपये जमा किए गए. हालांकि प्रधानमंत्री केयर फंड में केवल 2.45 लाख रुपये जमा होने पर अपनी नाराजगी भी व्यक्त की.
जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में कोरोना के बढ़ रहे मामलों से डरने की नहीं बल्कि सावधानी बरतने की आवश्यकाता है. जयराम ठाकुर ने कहा कि कोरोना काल में केंद्र व प्रदेश सरकार ने मिलकर बेहतरीन काम किया है. प्रदेश में तीन महीने की सामाजिक सुरक्षा पेंशन का भुगतान एडवांस में ही बढ़े हुई राशी के साथ किया गया.
3 महीनों में महिलाओं के खाते में डाले 500 रुपये